आयुर्वेदिक दवा का भी होगा कोरोना पर ट्रायल

Apr 23, 2020

आयुर्वेदिक दवा का भी होगा कोरोना पर ट्रायल

कोरोना के खिलाफ कारगर दवा की खोज पूरी दुनिया में जारी है। इसी कड़ी में भारत में आयुर्वेदिक दवा फीफाट्रोल को लेकर भी शोध शुरू होने जा रहा है। डेंगू के दौरान प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने में इस दवा की उपयोगिता साबित हो चुकी है। आयुष मंत्रलय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फीफाट्रोल की कोरोना वायरस के खिलाफ उपयोगिता का पता लगाने के लिए दवा की खोज के लिए गठित टास्क फोर्स के पास प्रस्ताव पहुंचा है। जल्द ही ट्रायल शुरू हो सकता है। बनारस विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय में द्रव्य गुण विभाग के अध्यक्ष प्रो. केएन द्विवेदी ने फीफाट्रोल को आजमाने की अनुसंशा की है। आयुष मंत्रलय के अधिकारी ने कहा कि उप्र में कोरोना के इलाज के लिए बने विशेष अस्पतालों में ट्रायल शुरू हो सकता है। मरीजों को दो वर्गो में बांटा जाएगा। एक वर्ग को अन्य दवाओं के साथ फीफाट्रोल दी जाएगी, जबकि दूसरे वर्ग के मरीजों को फीफाट्रोल नहीं दी जाएगी। इसके बाद दोनों वर्गो के मरीजों में कोरोना वायरस की मात्र की जांच की जाएगी। यदि फीफाट्रोल कोरोना वायरस की मात्र कम करने में सफल रही तो इसका और अधिक मरीजों पर परीक्षण किया जाएगा।

यह भी पढ़े-

ट्रंप ने लगाया अमेरिकी ग्रीन कार्ड पर ब्रेक http://uvindianews.com/news/trump-put-a-break-on-american-green-card

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम