264 अस्पतालों में आयुष्मान से होगा कोरोना का इलाज

May 01, 2020

264 अस्पतालों में आयुष्मान से होगा कोरोना का इलाज

दुर्बल आय वर्ग के मरीज निजी अस्पताल में भी कोरोना का उपचार करा सकेंगे। आयुष्मान योजना के तहत उनका मुफ्त इलाज होगा। इसके लिए प्रदेश के 264 अस्पतालों का चयन किया गया है। इन अस्पतालों में संक्रमण से बचाव के मानक पूरे किए जा रहे हैं। वहीं, प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है, जिसे जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी।

गरीबों को स्थानीय स्तर पर बेहतर व मुफ्त उपचार मुहैया कराने के लिए आयुष्मान योजना को हथियार बनाया जाएगा। इसके लिए पूरा प्लान तैयार हो गया है। प्रथम चरण में 264 अस्पताल आयुष्मान के तहत कोरोना का मुफ्त उपचार करेंगे। इनमें 238 सरकारी और निजी 26 अस्पताल हैं।

कोरोना का इलाज करने वाले निजी अस्पताल अन्य मरीज भर्ती नहीं कर सकेंगे। वह सिर्फ कोविड-19 के मरीज ही भर्ती करेंगे। सूची में अन्य निजी अस्पताल भी शीघ्र जोड़े जाएंगे। कई निजी अस्पतालों ने इसके लिए आवेदन भी किया है।

प्रदेश के निजी अस्पतालों में सवा लाख बेड की क्षमता प्रदेश में आयुष्मान योजना से 1004 सरकारी अस्पताल संबद्ध हैं। वहीं, निजी अस्पताल 1504 जुड़े हैं। 75 जनपदों में फैला निजी अस्पतालों का नेटवर्क कोरोना से निपटने में कारगर होगा। निजी अस्पतालों में एक लाख 26 हजार बेड हैं। सभी से कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा गया है।

एक दिन के पेशेंट केयर चार्ज के रूप में मिलेंगे 1800 रुपये आयुष्मान योजना में भर्ती मरीजों का पेशेंट केयर चार्ज निजी अस्पतालों को 1800 रुपये प्रतिदिन देने की योजना है। यह जनरल वार्ड का चार्ज होगा। वहीं, आइसीयू में मरीज शिफ्ट होने पर 4500 रुपये देने का विचार है।

सवा छह करोड़ आबादी को कोरोना से मिलेगी सुरक्षा वर्ष 2018 में देश में लांच हुई आयुष्मान योजना, 23 सितंबर से यूपी में शुरू यूपी में लाभार्थी परिवार लगभग एक करोड़, 26 लाख एक परिवार में न्यूनतम पांच सदस्य योजना में हैं शामिल ऐसे में छह करोड़, 30 लाख आबादी को कोरोना से मिलेगी सुरक्षा योजना में शामिल हैं 1574 पैकेज, हर इलाज होगा मुमिकन आयुष्मान योजना से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सरकारी-निजी अस्पतालों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। प्रस्ताव पर कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही मुफ्त उपचार मिलने लगेगा।

यह भी पढ़े-

कम हुआ वायु प्रदूषण, चमकने लगे हिमालय के पहाड़ http://uvindianews.com/news/air-pollution-decreased-himalayan-mountains-started-shining