गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली आवाजाही पर रोक

Apr 22, 2020

गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली आवाजाही पर रोक

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने गौतमबुद्ध नगर और दिल्ली के बीच आवागमन पर रोक लगा दी है। जिले में संक्रमितों की संख्या 102 पर पहुंच गई है। चिकित्सा विभाग द्वारा आख्या पेश करने के बाद आवाजाही रोकने का आदेश जारी किया गया है। अग्रिम आदेश तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जिले के कई व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनका संबंध किसी न किसी तरह दिल्ली से जुड़ा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली से आने वाले लोग संक्रमण फैला रहे हैं। इसलिए आवाजाही पर रोक लगाई गई है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लगे अधिकारी, आवश्यक सामग्रियों के वाहन, एंबुलेंस सेवा, भारत सरकार में तैनात उप सचिव व वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सा विशेषज्ञ व ऐसे मीडियाकर्मी जिन्हें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एवं जिला सूचना अधिकारी द्वारा पास जारी किए जाएंगे, उन्हें ही छूट दी जाएगी। आदेश के उल्लंघन पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े-

किताब व मोबाइल रिचार्ज की दुकानें भी खुलेंगी http://uvindianews.com/news/book-and-mobile-recharge-shops-will-also-open

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम