किताब व मोबाइल रिचार्ज की दुकानें भी खुलेंगी

Apr 22, 2020

किताब व मोबाइल रिचार्ज की दुकानें भी खुलेंगी

देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान छूट वाली सेवाओं को लेकर गृह मंत्रलय ने स्पष्टीकरण जारी किया है। मंत्रलय का कहना है कि पहले जारी दिशा-निर्देशों के तहत घरों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सेवा में लगे अटेंडेंट को काम करने की इजाजत है। प्रीपेड मोबाइल फोन रिचार्ज करने की दुकानों, ब्रेड फैक्ट्री, आटा मिलों के परिचालन और इलेक्टिक फैन व स्कूली किताबों की बिक्री की भी इजाजत दी गई है।

मंत्रलय ने कहा कि अब तक जारी दिशा-निर्देशों के तहत छूट को लेकर आ रहे प्रश्नों को देखते हुए नए सिरे से नोट जारी किया जा रहा है। सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को दी गई जानकारी में मंत्रलय ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान ब्रेड फैक्ट्री जैसी फूड प्रोसेसिंग इकाइयों, दुग्ध प्रसंस्करण इकाइयों, आटा व दाल मिल आदि को परिचालन की अनुमति है। कृषि एवं बागवानी से जुड़े शोध केंद्र, बीजों व बागवानी उत्पादों के जांच केंद्र भी काम कर सकते हैं। मधुमक्खियों का छत्ता, शहद और ऐसे उत्पादों को राज्य के भीतर या एक से दूसरे राज्यों में ले जाने की भी अनुमति है। मंत्रलय ने बंदरगाहों पर गतिविधियों के लिए भी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया है। स्पष्ट किया है कि किसी भी कार्यालय, फैक्ट्री या संस्थान में शारीरिक दूरी से जुड़े प्रावधानों के पालन में लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। सरकार कृषि व इससे संबंधित गतिविधियों को भी मंजूरी दे चुकी है। इनमें फसलों की कटाई, बोआई और खरीद आदि शामिल हैं।

रेड और ऑरेंज जोन में छूट नहीं: ग्रीन जोन में सुरक्षा के मानकों के पालन के साथ कुछ उद्योगों को भी परिचालन की अनुमति है। रेड जोन व ऑरेंज जोन में छूट नहीं दी गई है। जहां संक्रमण के ज्यादा मामले हैं, उन्हें रेड जोन में रखा गया है। नियंत्रित मामले वाले क्षेत्रों को ऑरेंज जोन में और संक्रमण मुक्त क्षेत्रों को ग्रीन जोन में रखा गया है। पब, सिनेमा हॉल, बार, मॉल, जिम आदि और सभी शैक्षणिक संस्थान हर जगह बंद रहेंगे।

लॉकडाउन में इन्हें भी छूट

* घरों में वरिष्ठ नागरिकों की सेवा में लगे अटेंडेंट

* आटा और दाल मिल, ब्रेड की फैक्ट्री का परिचालन

* दुग्ध प्रसंस्करण इकाइयां भी कर सकती हैं काम

यह भी पढ़े-

निर्माण कार्यो के लिए कमर कस रही उप्र सरकार http://uvindianews.com/news/up-government-is-gearing-up-for-construction-work

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम