बेरिंग एशिया ने खरीदी एनआइआइटी की 30 फीसद हिस्सेदारी

बेरिंग एशिया ने खरीदी एनआइआइटी की 30 फीसद हिस्सेदारी

नई दिल्ली। प्राइवेट इक्विटी निवेशक बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया (बीपीईए) ने एनआइआइटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में 30.5 फीसद हिस्सेदारी खरीद ली है। मध्यम आकार की सॉफ्टवेयर सर्विसेज कंपनी एनआइआइटी ने बीएसई को दी जानकारी में कहा कि यह सौदा करीब 2,627 करोड़ रुपये में हुआ है। कंपनी ने यह भी कहा कि इस सौदे के साथ ही चेयरमैन राजेंद्र सिंह पवार, वाइस चेयरमैन व एमडी अरविंद ठाकुर और गैर-कार्यकारी निदेशक विजय कुमार थडानी ने निदेशक बोर्ड से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी में पवार और थडानी परिवार की कुल 30.04 फीसद हिस्सेदारी थी। बीपीईए से संबद्ध एक फंड ने पिछले महीने एनआइआइटी टेक्नोलॉजीज में 30.5 फीसद हिस्सेदारी खरीदने संबंधी एक बाध्यकारी करार किया था। यह हिस्सेदारी एनआइआइटी लिमिटेड और अन्य प्रमोटर इकाइयों से 1,394 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदने संबंधी करार हुआ था। एनआइआइटी टेक्नोलॉजीज ने बीएसई को बताया कि हस्ट बी वी ने उसके 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 1,88,48,118 शेयर खरीदे हैं। गौरतलब है कि नीदरलैंड्स में सूचीबद्ध हस्ट बी वी बीपीईए से संबद्ध फंड्स से परोक्ष तौर पर जुड़ी हुई है।

यह भी पढ़े-

डंप यार्ड बन रही दिल्ली, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/delhi-is-becoming-a-dump-yard

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम