भारत में कम हो रहा कारोबारियों का भरोसा! बिजनेस सेंटीमेंट 3 साल के निचले स्‍तर पर

Jul 16, 2019

भारत में कम हो रहा कारोबारियों का भरोसा! बिजनेस सेंटीमेंट 3 साल के निचले स्‍तर पर

आर्थिक मोर्चे पर भारत के लिए अच्‍छी खबर नहीं है. दरअसल, एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि भारत में बिजनेस सेंटीमेंट 3 साल के निचले स्‍तर पर है. इसका मतलब यह हुआ कि देश में कारोबार को लेकर कारोबारियों या कंपनियों का भरोसा कमजोर हुआ है.

मार्केट रिसर्च फर्म आईएचएस मार्किट की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कारोबारी या कंपनियां देश की हालत को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. इनकी सबसे अहम चिंता अर्थव्यवस्था की सुस्ती, सरकारी नीतियां और पानी की कमी को लेकर है. रिपोर्ट की मानें तो कंपनियों या कारोबारियों को देश में इस साल बारिश की कमी की आशंका है. देश में गर्मियों में हुई बुआई को लेकर भी चिताएं जताई जा रही हैं.

इसके अलावा स्किल्‍ड लेबर की कमी, टैक्‍स रेट बढ़ने, वित्तीय परेशानियां और ग्राहकों की ओर से रियायतें मांगे जाने पर जोर बढ़ते रहने की वजह से भी सेंटीमेंट को झटका लगा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि गतिविधियां सुस्त रहने से कंपनियां के मुनाफे में गिरावट आ सकती है. वहीं कंपनियों में नियुक्तियों पर भी इसका असर पड़ सकता है. इसके अलावा कंपनियों का पूंजीगत खर्च भी कम होगा.

यह भी पढ़े-

केंद्र सरकार का दावा-नोटबंदी के बाद घट गया नकली नोटों का सर्कुलेशन, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/circulation-of-counterfeit-notes-dropped-after-the-central-governments-claim-note-taking

रिपोर्ट के मुताबिक आगे उत्पादन वृद्धि की संभावना देख रही निजी क्षेत्र की कंपनियों का आंकड़ा फरवरी के 18 फीसदी से घटकर जून में 15 फीसदी पर आ गया.  यह जून, 2016 के और अक्टूबर, 2009 के आंकड़े के बराबर है.  रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनियों को आने वाले समय में रुपये की कमजोरी को लेकर भी चिंता है. उनका मानना है कि यदि ऐसा हुआ तो आयातित सामान महंगा होगा.

आईएचएस मार्किट की प्रधान अर्थशास्त्री पोलियाना डे लीमा ने कहा कि आने वाले समय में उत्पादन और मुनाफा बढ़ने की उम्मीद कहीं न कहीं बनी हुई है. बता दें कि आईएचएस मार्किट फरवरी, जून और अक्टूबर में संकलित डाटा के आधार पर हर 4 महीने में एक बार अपनी रिपोर्ट जारी करता है.

यह भी पढ़े-

अवैध हड़तालों में लिप्त वकीलों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई ? सुप्रीम कोर्ट ने BCI और स्टेट बार काउंसिल से पूछा, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/what-action-was-taken-against-the-lawyers-involved-in-illegal-strikes-supreme-court-asks-ike-and-state-bar-council

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम