रेलवे की नई पहल, मुंबई चर्चगेट स्टेशन पर लगाई रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बनी बेंच

Oct 02, 2019

रेलवे की नई पहल, मुंबई चर्चगेट स्टेशन पर लगाई रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बनी बेंच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष लाल किले की प्राचीर से देश से आह्वान किया था कि सभी देशवासी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर दें। जिसके बाद देखने में आया था कि देशभर में जगह-जगह प्लास्टिक प्रतिबंधित कर दिया गया था और साथ ही लोगों ने भी प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर दिया।
वहीं, भारतीय रेलवे ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार के कदम से कदम मिलाया है। भारतीय रेलवे ने एक और नई पहल की है। रेलवे ने रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बने तीन बेंच पश्चिम रेलवे के चर्चगेट स्टेशन पर लगाए हैं।  प्लास्टिक से निर्मित होने के कारण ये बेंच काफी मजबूत हैं, साथ ही वजनी भी हैं। रेलवे का कहना है कि इससे पर्यावरण को दूषित होने से बचाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े-

अगर आपका है PF खाता तो 5 साल से पहले बंद करने पर ये होगा नुकसान, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/if-you-have-a-pf-account-then-it-will-be-a-loss-if-you-close-before-5-years