Budget 2019: बजट का आपकी जिंदगी पर क्या पड़ेगा असर, इन 8 प्वॉइंट्स में समझें

Jul 06, 2019

Budget 2019: बजट का आपकी जिंदगी पर क्या पड़ेगा असर, इन 8 प्वॉइंट्स में समझें

पहली बार कोई बजट ब्रीफकेस मुक्त हुआ है, जिसमें बजट दस्तावेज लाल कपड़े में बांध कर लाया गया. वैसे ही जैसे हमारे देश की परंपरा में बही-खाता रखा जाता है. इसके अलावा पहली बार किसी महिला ने पूर्णकालिक वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश किया.

इस बार के बजट से सरकार ने अमीरों से लेकर मिडिल क्लास तक की जेब ढीली करना शुरु कर दिया है. बजट के जरिए आपको पेट्रोल-डीजल के दाम वाला झटका लग चुका है. पेट्रोल ढाई रुपये और डीजल 2 रुपये 30 पैसे महंगा हुआ है. इसके अलावा ये बजट अमीरों के लिए टैक्स की सबसे बड़ी मार लेकर आया है. इनकम टैक्स पर कोई नई राहत नहीं है. अंतरिम बजट में जो हो चुका है, वही चल रहा है. गरीबों के लिए जो योजनाएं चल रही हैं, उन्हें भी जारी रखा गया. एक तरह से अमीरों पर टैक्स, गरीबों को आस और मिडिल क्लास के लिए फिलहाल इंतजार, यही इस बजट का सार है. इन 8 प्वॉइंट्स में समझें, इस बजट से आपकी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा-

यह भी पढ़े-

ITR फाइलिंग करना और आसान हुआ, डाउनलोड कर पाएंगे भरा भराया फॉर्म, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/itr-filing-is-easy-downloadable-filled-form

1. इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया, अंतरिम बजट में जो ऐलान किए गए थे, वो जारी रखे गए हैं.

2. 5 लाख रुपये तक की आय वालों के लिए कोई टैक्स नहीं लगेगा, 5 लाख से ऊपर की आय वालों को पुरानी दरों के हिसाब से ही टैक्स देना होगा.

 3. पहला घर खरीदने के लिए उत्साहित करने के लिए होम लोन के ब्याज वाली इनकम टैक्स छूट को 2 लाख से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये कर दिया गया है.

4. अगर अगले साल मार्च तक आप 45 लाख रुपये तक का घर खरीदते हैं तो उसके लोन पर दिए ब्याज में साढ़े 3 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स छूट ले सकते हैं.

5. अगर आप कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने के लिए लोन लेते हैं तो फिर उस लोन पर दिए गए ब्याज में डेढ़ लाख रुपये तक की अतिरिक्त टैक्स छूट ले सकते हैं.

6. इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो अब आप आधार कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

7. गोल्ड और दूसरे कीमती मेटल महंगे होंगे, क्योंकि इंपोर्ट ड्यूटी 10 परसेंट से बढ़ाकर साढ़े 12 परसेंट कर दी गई है. चीन के बाद भारत गोल्ड का सबसे ज्यादा आयात करने वाला देश है और इंपोर्ट ड्यूटी इसलिए बढ़ाई गई है ताकि आयात-निर्यात के घाटे को कम किया जा सके.

8. पेट्रोल और डीजल पर एक रुपये का अतिरिक्त उत्पाद शुल्क और एक रुपये का रोड-इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगा दिया गया है. इसी की वजह से आज से पेट्रोल ढाई रुपये और डीजल 2 रुपये 30 पैसे महंगा हो गया है.

यह भी पढ़े-

बुढ़ापे के लिए बड़ा सहारा है ये पेंशन योजना, 55 रुपये मासिक जमा करने पर मिलेगी 36000 रुपये की पेंशन, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/this-pension-scheme-is-a-big-support-for-old-age-55-rupees-for-monthly-deposits-36000-rupees-pension

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम