40 और के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Apr 19, 2020

40 और के खिलाफ मुकदमा दर्ज

थाना नागफनी क्षेत्र के नवाबपुरा में हाजी नेब की मस्जिद चौराहे के पास स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम पर हमला करने वाले 40 और आरोपितों की पहचान वीडियो फुटेज से हुई है। हमलावरों की अगुआई करने वाले डिल्लन व उसके तीन बेटों के नाम भी मुख्य आरोपितों में शामिल किया गया है। अब तक इस मामले में 61 आरोपित बन चुके हैं। पुलिस 18 को जेल भेज चुकी है। बुधवार को नवाबपुरा में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम पर हमले के आरोप में 221 लोगों के खिलाफ गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने पहले दिन 21 नामजद में से 17 को जेल भिजवा दिया है। डिल्लन और उसके बेटे शानू की इस घटना में अहम भूमिका रही है। पुलिस छानबीन में सामने आया कि शानू के दो भाई भी घटना में शामिल थे। वीडियो एवं क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज में सफेद शर्ट पहने युवक की डिल्लन का बेटे शानू के रूप में पुलिस ने पहचान की है।
मुरादाबाद हमला प्रकरण|

यह भी पढ़े-

श्रमिक एप पर ऑनलाइन भर सकेंगे बैंक का विवरण http://uvindianews.com/news/workers-will-be-able-to-fill-bank-details-online-on-the-app

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम