एफसीआइ कर्मियों को केंद्र दे रही 35 लाख की बीमा सुरक्षा

Apr 28, 2020

एफसीआइ कर्मियों को केंद्र दे रही 35 लाख की बीमा सुरक्षा

खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को कहा कि देश के 81 करोड़ लाभार्थियों तक अनाज की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के एक लाख कर्मचारी दिनरात काम कर रहे हैं। उन्हें सरकार की तरफ से छह महीने के लिए 35 लाख रुपये की बीमा सुरक्षा प्रदान की गई है। यह संतोषजनक है कि अभी तक एफसीआइ का कोई भी कर्मचारी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है।

पासवान ने खास बातचीत में कहा, शुक्र है कि अबतक एफसीआइ में कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया। तमाम जोखिम के बीच हमारे कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं। हालांकि, सरकार ने एफसीआइ के एक लाख अधिकारियों व श्रमिकों को 35 लाख रुपये की बीमा सुरक्षा प्रदान की है। 24 मार्च को लॉकडाउन लागू होने से लेकर अगले छह महीने तक अगर किसी कर्मचारी की कोरोना संक्रमण से मौत होती है तो उसके परिवार को इस बीमा सुरक्षा का लाभ मिलेगा। सरकार कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़े-

छोटे व्यापारी एक कॉल पर करा सकेंगे माल बुक http://uvindianews.com/news/small-traders-will-be-able-to-book-goods-on-a-call

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम