छोटे व्यापारी एक कॉल पर करा सकेंगे माल बुक
छोटे व्यापारी एक कॉल पर करा सकेंगे माल बुक
छोटे व्यापारियों की सुविधा के लिए रेल सेतु (स्विफ्ट एफिसिएंट ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी) एप तैयार किया जा रहा है। फिलहाल माल बुक कराने के लिए देश भर के लिए एक नंबर जारी किया गया है। इस पर कॉल कर मालगाड़ी या पार्सल गाड़ी में माल बुक करा सकते हैं।
रेलवे प्रशासन ने लॉकडाउन में खाद्यान्न, दवाइयां व अन्य आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई के लिए मालगाड़ी के अलावा पार्सल मालगाड़ी चला रखी हैं। बड़े व्यापारी और कंपनियां माल भेजने के लिए सीधे जोनल या मंडल मुख्यालय से संपर्क कर लेते हैं लेकिन, छोटे व्यापारी, किसानों को परेशानी होती है। इनकी सहायता के लिए एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट (एआइटीडी) रेल सेतु रेलवे की ओर से बनवाया जा रहा है।
फिलहाल देशभर में कहीं भी माल ढुलाई करने और मालगाड़ी की बोगी उपलब्ध कराने व चलाने वाले अधिकारी का फोन नंबर जारी किया गया है। इस पर कोई भी कॉल कर माल बुक करा सकता है।
इस नंबर पर करना पड़ेगा कॉल
रेल सेतु नंबर पर संपर्क करने के लिए 84488477 नंबर जारी किया है। देश के किसी भी कोने में माल बुक कराने के लिए कॉल करनी होगी। उपलब्ध अधिकारी संबंधित रेलवे मुख्यालय को जानकारी भेजेगा। कॉल करने वालों को संबंधित अधिकारियों का नंबर भी देगा। इसकी जानकारी रेलवे वेबसाइट से ले सकते हैं।
यह भी पढ़े-
देश के नौ अहम उद्योगों पर लंबे समय तक रहेगा संकट http://uvindianews.com/news/nine-important-industries-of-the-country-will-remain-in-crisis-for-a-long-time