कोरोना से मौत के मामले में चीन नंबर वन ट्रंप

Apr 20, 2020

कोरोना से मौत के मामले में चीन नंबर वन ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के चलते चीन में जान गंवाने वालों की आधिकारिक संख्या को लेकर संदेह जताया है। उन्होंने इसे अवास्तविक करार देते हुए दावा किया कि चीन में मरने वालों की संख्या अमेरिका से कहीं अधिक है। ट्रंप की यह टिप्पणी चीन द्वारा महामारी के केंद्र वुहान में मृतकों की संख्या में 1290 की वृद्धि किए जाने के बाद सामने आई है। मृतकों के आंकड़े में संशोधन के बाद चीन में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 4,600 से ज्यादा हो गई है। जबकि अमेरिका में 35 हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं। व्हाइट हाउस में शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ट्रंप ने कहा, हम पहले स्थान पर नहीं हैं। चीन पहले स्थान पर है। मृतकों की संख्या के लिहाज से वे हमसे कहीं आगे हैं। हम उनके आसपास भी नहीं हैं। जब उच्च विकसित स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों वाले देशों ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम, इटली और स्पेन में मृतकों की संख्या इतनी अधिक थी तो चीन में यह महज 0.33 फीसद कैसे हो सकती है। वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है।ह्ण चीन के मृतकों के आंकड़े को सच्चाई से कोसों दूर बताते हुए ट्रंप ने कहा, आप इसे जानते हैं, मैं इसे जानता हूं और वे इसे जानते हैं, लेकिन आप इसे रिपोर्ट नहीं करना चाहते। क्यों! यह आपको बताना होगा। किसी दिन मैं इसे बताऊंगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका में मृत्युदर पश्चिमी यूरोप के अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है। ट्रंप ने इससे पहले भी एक खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए चीनी आंकड़ों की सटीकता पर संदेह जताया था और चीन पर जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था। कुछ अमेरिकी सांसद भी चीन पर मौत और संक्रमण के आंकड़े छिपाने का आरोप लगा चुके हैं। चीन कोरोना फैलाने का जिम्मेदार मिला तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे : ट्रंप ने चीन को फिर सख्त चेतावनी देते हुए कहा, अगर यह पता चला कि वह कोरोना महामारी को फैलाने का जिम्मेदार है और उसे इसके बारे में जानकारी थी तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। किसी भी स्थिति में उन्हें हमें बताना चाहिए था। मुङो लगता है कि वे जानते थे कि कुछ गलत हो रहा है और मुङो लगता है कि वे शर्मिदा हैं। ट्रंप ने कहा कि कोरोना संकट ने हर किसी को नुकसान पहुंचाया है। दुनिया में अभी तक हमारी अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी थी और चीन आसपास भी नहीं था। हम इसे इसी तरह बनाए रखेंगे। बिडेन जीते तो अमेरिका का मालिक बन जाएगा चीन : ट्रंप ने दावा किया कि चीन पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन का समर्थन कर रहा है, जो राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित प्रत्याशी हैं। ट्रंप ने कहा कि अगर बिडेन जीते तो चीन अमेरिका का मालिक बन जाएगा। ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन : कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में पूरी तरह से नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया गया। इलिनोइस राज्य के शिकागो में ट्रंप भवन के सामने शवों की डमी रखकर अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया। बता दें कि अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात लाख से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुकी है और मृतकों की संख्या 39 हजार से अधिक पहुंच गई है। एएफपी न्यूयॉर्क, प्रेट्र: न्यूयॉर्क में करीब दो हफ्तों में पहली बार मृतकों की संख्या एक दिन में 550 से कम रही है। इसके बाद गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने कहा, ऐसा लगता है कि संक्रमण शीर्ष पर पहुंचकर अब घटना शुरू हुआ है। अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आ रही है। क्योमो ने अपनी नियमित प्रेस ब्रीच्फग में कहा, ह्यअस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में गिरावट एक अच्छी खबर है। अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या 18,000 से घटकर 16,000 रह गई है। लोगों को इमरजेंसी में रखने की जरूरत नहीं रह गई है और मरीजों को आइसीयू में भर्ती कराना और उन्हें वेंटीलेटर पर रखना भी कम हुआ है। उन्होंने कहा, ह्यअगर आप पिछले तीन दिनों को देखें तो ऐसा लगता है कि हम चरम अवस्था को पार कर चुके हैं और इसका ग्राफ घटना शुरू हो चुका है। यह एक अच्छी खबर है। हालांकि पूरे न्यूयॉर्क प्रांत की बात करें तो अभी भी हम अच्छी स्थिति में नहीं हैं। 17 अप्रैल को न्यूयॉर्क में 540 लोगों की मौत हुई। यह संख्या उतनी अधिक तो नहीं , लेकिन यह आंकड़ा बताता है कि स्वास्थ्य संकट खत्म नहीं हुआ। 504 लोगों की मौत अस्पतालों में हुई जबकि 36 लोगों की मौत नर्सिग होम में हुई। इससे पहले न्यूयॉर्क प्रांत में 15 अप्रैल को 606 मौतें हुई थीं, जो 10 दिनों में सबसे कम थी। रोम, एजेंसियां : शोधकर्ताओं का कहना है कि इटली सरकार द्वारा आवाजाही पर लगाए गए प्रतिबंधों से दो लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचे। साथ ही ये उपाय वायरस के संक्रमण को 45 फीसद तक कम करने में सहायक रहे। यूरोप में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली में अभी तक 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े

लॉकडाउन में मैन्यूफैक्चरिंग को मुश्किल मान रहे हैं उद्यमी http://uvindianews.com/news/entrepreneurs-are-finding-manufacturing-difficult-in-lockdown

प्रमुख शोधकर्ता और इटली के विश्वविद्यालय पोलिटेनिको डी मिलानो के प्रोफेसर मैरिनो गट्टो का कहना है कि यदि ये प्रतिबंध लागू नहीं किए गए होते तो करीब दो लाख लोगों को संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता, जो देश के अस्पतालों की क्षमता से कहीं ज्यादा होता। जर्नल ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, शोधकर्ताओं ने स्थानीय समुदायों में संक्रमण के समय और उसके भौगोलिक वितरण पर इटली में फैले कोरोना का एक मॉडल बनाया। इसमें प्रत्येक व्यक्ति की आवाजाही को भी शामिल किया गया। अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि जब परिवहन सेवाएं चालू थीं तो महामारी तेजी से फैली। लेकिन जब हालिया आंकड़ों का उपयोग करते हुए मॉडल को अपडेट किया गया तो संक्रमण में कमी आनी शुरू हुई। इससे इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि अगर वर्तमान उपायों को बनाए रखा जाता है तो अगले सप्ताह संक्रमित मामलों की संख्या में कमी आएगी। ब्रिटेन में एक सप्ताह में 2500 बुजुर्गो की मौत : ब्रिटेन में बुजुर्गो की देखभाल करने वाले केयर होम में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या एक सप्ताह में दोगुनी हो गई है। एनजीओ द नेशनल केयर होम फोरम की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते सात दिनों में केयर होम में 2500 लोगों की मौत हुई। दुनियाभर में मृतकों की संख्या 1.6 लाख से ज्यादा : कोरोना से पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या एक लाख 61 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि संक्रमण के मामले 23 लाख 50 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित यूरोप महाद्वीप में मृतकों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है। सर्वाधिक प्रभावित देशों में अमेरिका, इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन हैं। अमेरिका को छोड़ दें तो बाकी चारों देश यूरोप का हिस्सा हैं। स्पेन में मौत के मामले कुछ कम : स्पेन में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 410 लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले यह संख्या 565 थी। 22 मार्च के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में मृतकों की संख्या इतनी कम रही। दो अप्रैल को सर्वाधिक 950 लोगों की मौत हुई थी। देश में अब मृतकों की संख्या 20 हजार से ज्यादा हो गई है। देश में संक्रमित लोगों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच रही है। इस बीच, प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा है कि वह संसद से लॉकडाउन को नौ मई तक बढ़ाने की अपील करेंगे। हालांकि यह पहले के मुकाबले उतना कड़ा नहीं होगा। जापान में संक्रमितों की संख्या दस हजार के पार : जापान में पिछले चौबीस घंटों के दौरान संक्रमण के 568 नए मामले सामने आए। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या दस हजार से ज्यादा हो गई है। 174 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े

वित्त मंत्री का भरोसा वेतन और पेंशन में नहीं होगी कोई कटौती http://uvindianews.com/news/finance-ministers-trust-will-not-cut-any-salary-and-pension

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम