उत्पादन व सेवा क्षेत्र के लिए लांग टर्म नीति पर विचार

Apr 22, 2020

उत्पादन व सेवा क्षेत्र के लिए लांग टर्म नीति पर विचार

कोरोना काल में उत्पादन और सेवा क्षेत्र के लिए सरकार लांग टर्म नीति बनाने पर विचार कर रही है, ताकि काम भी चलता रहे और लोग कोरोना वायरस भी बचे रहें। फिलहाल लॉकडाउन के दौरान सीमित मात्र में उत्पादन के लिए जो छूट दी गई है, उनके पालन से उत्पादकों की लागत बढ़ सकती है। इससे अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही बाजार में उन्हें प्रतिस्पर्धा करने में दिक्कत आएगी। किसी कोरोना संक्रमित के पाए जाने पर यूनिट को सील भी कर दिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना से पूरी तरह से मुक्त होने तक उत्पादन और सेवा क्षेत्र के लिए सरकार एक अलग दिशानिर्देश लाने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक औद्योगिक इकाइयों में शारीरिक दूरी का पालन किए बगैर उत्पादन किया जा सकता है, अगर सारे श्रमिक साथ रहें और वहां किसी अन्य के आने-जाने की इजाजत नहीं हो। फैक्ट्री में काम देने से पहले श्रमिकों की कोरोना जांच हो और नेगेटिव आने पर ही उन्हें काम दिया जाए। जहाज में सफर से पहले यात्रियों की जांच का प्रावधान लाया जा सकता है। घरेलू उड़ान के लिए तीन घंटे पहले बुलाया जा सकता है।

यह भी पढ़े-

विमानन कंपनियों ने बंद की बुकिंग http://uvindianews.com/news/aviation-companies-stop-booking