हॉट स्पॉट में घूमे तो पकड़ लेगी कोरोना सेफ्टी डिवाइस
हॉट स्पॉट में घूमे तो पकड़ लेगी कोरोना सेफ्टी डिवाइस
हॉट स्पॉट एरिया में लॉकडाउन तोड़ते पाए गए तो कोरोना सेफ्टी डिवाइस झट से पकड़ लेगी। सेंसर युक्त डिवाइस में लगी गन में भरी स्याही का छिड़काव सड़क पर घूमने वाले व्यक्ति पर हो जाएगा और कपड़े पर दाग देखकर पुलिस पकड़ लेगी। यह डिवाइस बनाई है बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के आठवीं के छात्र मंयक शुक्ला ने। स्कूल के विज्ञान शिक्षक अवनीश मेहरोत्र ने एक एप के माध्यम से फॉमरूला बताया, फिर मयंक ने डिवाइस तैयार की।
ऐसे काम करती है डिवाइस इस डिवाइस में वाई-फाई कैमरा, एलडीआर सेंसर, बैट्री, ब्लूटूथ, लेजर लाइट, गन समेत अन्य उपकरण लगे हुए हैं। जैसे ही इस डिवाइस के सामने से कोई व्यक्ति गुजरता है तो वह कैमरे में कैद हो जाता है। इसके बाद सेंसर द्वारा एक संदेश इलेक्ट्रानिक गन को जाता है और उस गन में भरी स्याही के छिड़काव से उस व्यक्ति के कपड़े पर दाग दिखने लगते हैं। ऐसे में पुलिस उसे पहचान सकती है, जो व्यक्ति हॉट स्पॉट में घूम रहा है।
400 रुपये में बनाई डिवाइस: मयंक ने बताया कि महज 400 रुपये में कोरोना सेफ्टी डिवाइस बनाई है। इसे बनाने का आइडिया अटल इनोवेशन मिशन की ओर से मिला। दरअसल इस संस्था द्वारा देश भर की सभी अटल टिंकरिंग लैब में काम करने वाले छात्रों को हर माह कुछ इनोवेटिव करने के लिए आइडिया भेजे जाते हैं। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में 8वीं के छात्र मयंक ने बनाई डिवाइस एक निजी एप की मदद से विज्ञान शिक्षक अवनीश ने किया मार्गदर्शन यहां कर सकते प्रयोग हॉट स्पॉट एरिया में घर से बाहर निकलने पर रोक है, इसलिए वहां यह डिवाइस कारगर साबित होगी। इसके अलावा अस्पतालों में कोविड वार्ड और क्वारंटाइन सेंटर में डिवाइस लगाई जा सकती है।
यह भी पढ़े-
निर्माण श्रमिकों को अगले माह और 1000 रुपये http://uvindianews.com/news/1000-more-for-construction-workers-next-month