देश का मिजाजः GST में बदलाव चाहते हैं 61 फीसदी लोग, इतने लोगों को मिला फायदा

Aug 16, 2019

देश का मिजाजः GST में बदलाव चाहते हैं 61 फीसदी लोग, इतने लोगों को मिला फायदा

करीब 2 साल पहले मोदी सरकार ने देश में वन नेशन, वन टैक्‍स के तहत गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्‍स (ॠरळ) लागू किया. इसके लागू होने के बाद कई बार बदलाव भी किए गए, लेकिन लगातार बदलाव के बाद भी करीब 60 फीसदी से ज्‍यादा लोग मौजूदा टैक्‍स स्‍लैब से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. आजतक-कार्वी इनसाइट्स के 'देश का मिजाज' सर्वे में सिर्फ 28 फीसदी लोगों का मानना है कि जीएसटी की वजह से उन्‍हें फायदा हुआ है.

आजतक ने कार्वी इनसाइट्स के साथ अपने सर्वे में  देश का मिजाज जानने की कोशिश की. इस सर्वे में करीब 61 फीसदी लोगों ने माना कि जीएसटी के मौजूदा स्‍ट्रक्‍चर में बदलाव की जरूरत है. वहीं 28 फीसदी लोगों का मानना है कि इस टैक्‍स स्‍ट्रक्‍चर से उन्‍हें फायदा हुआ है.

आजतक और कार्वी इनसाइट्स ने इस सर्वे के लिए 12,126 लोगों का साक्षात्कार किया, जिसमें 67 फीसदी ग्रामीण और 33 फीसदी शहरी लोग शामिल थे. इस सर्वे में देश के 19 राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों और 194 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया. यह सर्वे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के तहत विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने से पहले कराया गया था.

यह भी पढ़े-

आयकर नहीं लगाया जा सकता मोटर वाहन दुर्घटना के मुआवज़ा पर मिलने वाले ब्याज पर, पढ़िए बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/income-tax-cannot-be-levied-on-interest-paid-on-compensation-for-motor-vehicle-accident-read-bombay-high-courts-decision

अब भी मुश्किल है जीएसटी!  

सर्वे में जब पूछा गया कि क्‍या जीएसटी को अभी और आसान बनाने की जरूरत है? इस सवाल का 61 फीसदी लोगों ने ''हां'' में जवाब दिया. वहीं 22 फीसदी लोगों का मानना है कि जीएसटी में बदलाव की जरूरत नहीं है. जबकि 17 फीसदी लोगों ने इस पर बोलने से इनकार कर दिया. जीएसटी में बदलाव के पक्ष में रहने वालों में 65 फीसदी सर्विस सेक्‍टर के हैं तो 61 फीसदी ट्रेडर्स, 62 फीसदी किसान, 51 फीसदी बेरोजगार, 50 फीसदी स्‍टूडेंट और 62 फीसदी स्किल्‍ड या अनस्किल्‍ड वर्कर्स शामिल हैं.  

सर्वे में जीएसटी के लागू होने के बाद फायदा और नुकसान का लेखा-जोखा भी लिया गया. अगस्‍त में जारी सर्वे के मुताबिक 28 फीसदी लोगों को जीएसटी का फायदा हुआ है, तो वहीं 35 फीसदी लोगों की लाइफ में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसके अलावा 28 फीसदी लोगों का मानना है कि जीएसटी की वजह से उन्‍हें नुकसान हुआ है. इससे पहले जनवरी 2019 के सर्वे में जो आंकड़े सामने आए थे उसके मुताबिक 40 फीसदी लोगों ने माना था कि जीएसटी की वजह से उन्‍हें नुकसान हुआ. जबकि सिर्फ 17 फीसदी लोगों ने जीएसटी की वजह से फायदा मिलने की बात स्‍वीकार की थी.    

किस सेक्‍टर में क्‍या फायदा  

सर्वे के मुताबिक सर्विस सेक्‍टर के 31 फीसदी लोगों को जीएसटी से फायदा मिला है. इसके अलावा 33 फीसदी कारोबारी, 32 फीसदी किसान, 25 फीसदी स्‍टूडेंट और 22 फीसदी स्किल्‍ड वर्कर्स ने भी जीएसटी की वजह से फायदे की बात मानी है.  

यह भी पढ़े-

विकास कार्यों को जनपद में आगे बढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों को डीएम अजय शंकर पांडेय की नसीहत, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/dm-ajay-shankar-pandeys-advice-to-all-officers-to-take-development-work-forward-in-the-district

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम