विकास कार्यों को जनपद में आगे बढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों को डीएम अजय शंकर पांडेय की नसीहत
विकास कार्यों को जनपद में आगे बढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों को डीएम अजय शंकर पांडेय की नसीहत
जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद विकास कार्यों को जनपद में आगे बढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों को डीएम अजय शंकर पांडेय की नसीहत विकास से जुड़े हुए समस्त अधिकारीगण भ्रष्टाचार मुक्त कार्यवाही करते हुए सभी विकास कार्यक्रमों को बहुत ही सुचिता एवं गरिमा के साथ करें संचालित समस्त अधिकारी सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक करेंगे जनसुनवाई समस्त अधिकारीगण जनता की समस्याओं के निस्तारण के संदर्भ में आईजीआरएस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का प्रतिदिन करेंगे निस्तारण, लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही समस्त अधिकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने विकास से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए विकास से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों को आगाह करते हुए कहां है कि समस्त अधिकारीगण भ्रष्टाचार मुक्त, सुचिता एवं बहुत ही गरिमा के साथ विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़े-
बिल्डर के दिवालिया होने पर नहीं डूबेगी खरीदारों की रकम जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/buyers-will-not-lose-money-if-the-builder-goes-bankrupt
इस कार्य में यदि कहीं पर भी शिथिलता पाई जाएगी तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से उच्च स्तरीय कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा का जिक्र करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विकास से जुड़े हुए समस्त अधिकारीगण सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक अपने अपने कार्यालय में उपस्थित होकर जनसुनवाई करेंगे और जनता की समस्याओं का निस्तारण समयवद्धता तथा गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का तुरंत गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इसके लिए आइजीआरएस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर जो जनता की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन अपनी अपनी आईडी पर कार्य करते हुए उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। अजय शंकर पांडेय ने स्पष्ट किया है कि जो अधिकारी गण इस कार्य में लापरवाही बरतेंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर पूरे जनपद में स्वच्छता के कार्यक्रम को सरकार की मंशा के अनुरूप संचालित करने के भी कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पूरे जनपद के शहर शहर एवं गांव गांव में पॉलिथीन के विरुद्ध बड़े स्तर पर अभियान संचालित किया जाए और पूरे जनपद में कहीं पर भी सड़कों एवं मार्गों तथा अन्य स्थानों पर पॉलिथीन प्रदर्शित नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए नगर निगम के अधिकारी नगर, पालिकाओं के अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित अधिकारियों के द्वारा व्यापक स्तर पर पॉलिथीन के विरूद्ध अभियान संचालित करते हुए पूरे जनपद को सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप स्वच्छ बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी उन्होंने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए|
यह भी पढ़े-
एक होटल ने दो उबले अंडों की कीमत1700 रु. वसूली, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/a-hotel-costs-two-boiled-eggs-at-rs-1700-recovery
उद्यान विभाग की सभी योजनाओं का प्रत्येक ग्राम में लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास एवं कृषि विभाग के समन्वय के साथ कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपद के नगर क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जो शौचालय बनाए जाने हैं उनका युद्ध स्तर पर कार्य पूर्ण कराते हुए सभी संबंधित अधिकारीगण अपनी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड शत-प्रतिशत रूप से अगस्त माह में वितरण कराने की कार्यवाही अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग के अधिकारी गण मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का पूरे जनपद में पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे ताकि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का भरपूर जनता को लाभ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा करते हुए पाया कि जनपद में 27559 आवासों की डीपीआर के सापेक्ष 16868 की जियो टैगिंग की गई है जो बहुत कम है इसी प्रकार 13039 पात्र लाभार्थियों को प्रथम किस्त उपलब्ध कराते हुए 7043 आवास पूर्ण किए गए हैं। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत प्रगति धीमी पाए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल कार्य योजना बनाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर विद्युत विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया है कि औद्योगिक दृष्टि से जनपद गाजियाबाद महत्वपूर्ण जनपद है। अतः विभागीय अधिकारियों द्वारा निरंतर रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और कम से कम ब्रेकडाउन करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप बिजली की सप्लाई आम नागरिकों को उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विद्युत विभाग के बिजली बिलों में बहुता की संख्या में शिकायत मिलती रहती हैं। अतः इस दिशा में संबंधित अधिकारियों को द्वारा विशेष ध्यान देकर सही बिल उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्वच्छ पेयजल योजना के अंतर्गत जल निगम के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए सभी पाइप पेयजल योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं ताकि योजनाएं पूर्ण होने पर जनता को लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि सभी अधिकारियों के द्वारा जो जो सरकारी भवन निर्मित किए जा रहे हैं उन्हें बहुत ही गुणवत्ता के साथ आगे बढ़ाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे और इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े-
सात घंटे में एक ही जगह से बंटे 66 हजार पौधे जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/66-thousand-saplings-distributed-from-one-place-in-seven-hours
आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का संचालन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन ने भी इस अवसर पर सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि सभी कार्यों में शासन की मंशा के अनुरूप अधिकारियों द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित, जिला विकास अधिकारी बीसी त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी वीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, डिप्टी डायरेक्टर अल्पसंख्यक कल्याण डॉक्टर अमृता सिंह तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।