सुनवाई के लिए कोर्ट ने बढ़ाई खंडपीठ की संख्या

Apr 20, 2020

सुनवाई के लिए कोर्ट ने बढ़ाई खंडपीठ की संख्या

दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन (डीएचसीबीए) की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ज्यादा से ज्यादा मामलों को सुनवाई करने के लिए खंडपीठ की संख्या बढ़ा दी है। हाई कोर्ट आगे से सभी प्रकार के अत्यावश्यक मामलों पर सुनवाई करेगा। हालांकि अति आवश्यक मामलों पर सुनवाई केवल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही होगी। डीएचसीबीए अध्यक्ष द्वारा रिप्रजेंटेशन देने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने उक्त आदेश जारी किया। उक्त आदेश के बाद दिल्ली हाई कोर्ट में दो सदस्यीय पीठ की संख्या एक से बढ़ाकर दो कर दी गई है। वहीं, एकल पीठ की संख्या दो से बढ़ाकर चार कर दी गई है। इसी तरह के निर्देश जिला अदालतों पर भी लागू होंगे। हालांकि तात्कालिक पहलू पर ध्यान देने के बाद जिला व सत्र न्यायाधीश इस पर अंतिम निर्णय ले सकते हैं। तात्कालिक मामलों के अलावा, लंबित मामलों पर उनकी प्रमुखता को देखते हुए विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़े-

वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रही जमात http://uvindianews.com/news/jamaat-is-promoting-global-terrorism

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम