वेतन की मांग को जुटी भीड़

Apr 29, 2020

वेतन की मांग को जुटी भीड़

आनंद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री के सामने मंगलवार दोपहर कर्मचारियों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ हटाई। साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने की रिपोर्ट दर्ज करने की चेतावनी दी। वहीं, विक्रम एंक्लेव में एक प्रॉपर्टी डीलर का कार्यालय खुलने का भी मामला प्रकाश में आया है।

मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे आनंद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री के सामने काफी भीड़ एकत्र हो गई। यह लोग फैक्ट्री के कर्मचारी बताए गए और वेतन की मांग को लेकर एकत्र होने की बात सामने आई है। भीड़ एकत्र होने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को भीड़ नहीं लगाने की चेतावनी दी। इस पर सब घर चले गए। दूसरी ओर विक्रम एंक्लेव शालीमार गार्डन में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के खुलने की शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्रतिबंध के बावजूद प्रॉपर्टी डीलर अपना कार्यालय खोल रहा है। इससे लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है। पुलिस क्षेत्रधिकारी साहिबाबाद डॉ. राकेश कुमार मिश्र का कहना है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

ईएसआइ और सेंट जोसेफ बनेंगे कोविड-19 एल-1 अस्पताल http://uvindianews.com/news/esi-and-st-joseph-to-become-kovid-19l-1-hospital