ईएसआइ और सेंट जोसेफ बनेंगे कोविड-19 एल-1 अस्पताल

Apr 29, 2020

ईएसआइ और सेंट जोसेफ बनेंगे कोविड-19 एल-1 अस्पताल

शासन से मिले निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी में बदलाव किया है। मुरादनगर सीएचसी पर बनाया गया कोविड-19 एल-1 अस्पताल बंद किया जाएगा और इसके समकक्ष बनाए गए राजेंद्र नगर स्थित ईएसआइ को कोविड-19 एल-1(लेवल-1) अस्पताल बनाया जाएगा। इसी तरह मरियमनगर स्थित सेंट जोसेफ हॉस्पिटल को भी एल-1 अस्पताल बनाया जाएगा। निवाड़ी स्थित दिव्य ज्योति अस्पताल और कादराबाद में बंद पड़े डेंटल कॉलेज को समकक्ष बनाया जाएगा। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने इनका अधिग्रहण करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है। सीएमओ ने बताया कि मुरादनगर सीएचसी पर 30 बेड ही हैं, जबकि स्टाफ 50 लोगों का लगाना पड़ रहा है। 25 लोगों की एक टीम ने पहले 15 दिन इलाज किया और अब दूसरी टीम लगी हुई है। इसीलिए इसे बंद किया जाएगा। समकक्ष के रूप में ईएसआइ में 76 बेड तैयार किए गए थे। अब इसे एल-1 अस्पताल बनाया जाएगा। सेंट जोसेफ अस्पताल में 60 बेड तैयार किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े-

विभाग को दी जाएगी देर से बॉर्डर पार करने वालों की सूचना http://uvindianews.com/news/the-department-will-be-informed-of-the-late-border-crossing