विभाग को दी जाएगी देर से बॉर्डर पार करने वालों की सूचना

Apr 29, 2020

विभाग को दी जाएगी देर से बॉर्डर पार करने वालों की सूचना

कोरोना वायरस के चलते जिले में लागू किए गए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिलाधिकारी ने नया आदेश जारी किया है। दिल्ली व केंद्र सरकार के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों के बॉर्डर पार करने का समय प्रशासन द्वारा निर्धारित करने के बाद बॉर्डर पर आ रही परेशानियों को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। इसके तहत बार्डर पार करने के निर्धारित समय के बाद बॉर्डर पार करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों की डिटेल लेकर उनके संबंधित विभागों व कार्यालयों में भेजी जाएगी और उनके देरी से जाने के कारण बॉर्डर क्षेत्र में आ रही परेशानी के बारे में अवगत कराया जाएगा। मंगलवार को यह आदेश लागू होने के बाद बॉर्डर से कई कर्मचारी व अधिकारी विभाग को शिकायत के डर से वापस लौट गए।

यह भी पढ़े-

वुहान में रह रहे भारतीयों ने जताई महामारी लौटने की आशंका http://uvindianews.com/news/indians-living-in-wuhan-feared-return-of-epidemic

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम