काईट कॉलेज मुरादनगर में कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया

Oct 07, 2019

काईट कॉलेज मुरादनगर में कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद काईट कॉलेज मुरादनगर में कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया अग्रणी जिला बैंक, सिंडिकेट बैंक, गाजियाबाद द्वारा आज दिनांक 5 अक्टूबर 2019 को काइट ऑफ़ इंस्टीटूशंस, मुरादनगर गाजियाबाद में ग्राहक उन्मुखि कदम (कस्टमर आउटरीच प्रोगाम )  का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय जनरल (डा.) वीके सिंह , केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री,  भारत सरकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में माननीय राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  अतुल गर्ग, सिंडिकेट बैंक के महाप्रबंधक  टीटी शिवा गुरु, महाप्रबंधक एस  विजय कुमार, महाप्रबंधक  सत्येंद्र कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक  सी शेखर मैनी ,अग्रणी जिला प्रबंधक  शिव प्रसाद यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 18 सरकारी बैंक व अन्य निजी बैंक, ए.बी.एफ.सी. हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने भाग लिया व किसानों , ग्रामीणों व रोजगार श्रेणी के अनेकों लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में जनमानस के लिए एक आधार नामांकन केंद्र भी लगाया गया, जो कि यू.ए.डी.आई. के सौजन्य से प्रायोजन किया गया । विभिन्न बैंकों व अन्य प्रतिभागियों के करीब  300 अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया । विभिन्न बैंकों द्वारा मुद्रा ऋण के लाभार्थियों को सफलता संबंधित जानकारी स्वयं लाभार्थियों द्वारा दी गई । इस दो दिवसीय कार्यक्रम में एम. एस.एम. ई. लोन, स्टार्टअप लोन, मुद्रा लोन, व्यक्तिगत लोन, कार लोन, होम लोन इत्यादि  तथा कृषि ऋण एवं स्वयं सहायता समूह हेतू ऋण दिया गया । विभिन्न  बैंकों द्वारा 811 लाभार्थियों को 82 करोड़ रूपये  के ऋण वितरित किए गए एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में काईट संस्थान के सुनील पी गुप्ता ,  सरीश अग्रवाल ,  जी .टी . जैन, डॉ ए. के. गर्ग , संयुक्त निदेशक डॉ मनोज गोयल,   सत्येंद्र कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी  उमेश शर्मा आदि मौजूद रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।

यह भी पढ़े-

 ई.पी.सी.ए. द्वारा जनपद में आगामी शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने व क्रत कार्यवाही की समीक्षा हेतु बैठक की जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/e-p-c-a-in-the-upcoming-winter-session-in-the-district-a-meeting-was-held-to-review-air-pollution-and-to-take-action

 

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम