दिल्ली-एनसीआर के सुपरस्पेशलिटी अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज
दिल्ली-एनसीआर के सुपरस्पेशलिटी अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज
गाजियाबाद और नोएडा के लोग दिल्ली एनसीआर के बड़े सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इलाज करा सकेंगे
साहिबाबाद : यदि आप ईएसआइ कार्ड धारक हैं तो यह खबर आपके लिए नए साल पर किसी उपहार से कम नहीं है। अब गाजियाबाद व नोएडा के ईएसआइ कार्ड धारक दिल्ली एनसीआर के बड़े सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इलाज व अच्छे डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच करा सकेंगे। ईएसआइ के दायरे में दिल्ली एनसीआर के 36 सुपरस्पेशलिटी अस्पताल व 38 डॉयग्नोस्टिक सेंटर को शामिल किया गया है।
31 दिसंबर 2019 तक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद व नोएडा के ईएसआइ कार्ड धारक केवल अपने जिले के ही निजी अस्पतालों में इलाज करा सकते थे। डायरेक्टरेट (मेडिकल) दिल्ली ने एक जनवरी 2020 से नया नियम लागू किया है। अब नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद के ईएसआइ कार्ड धारक दिल्ली एनसीआर के सुपरस्पेशलिटी अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे। इसका पूरा खर्च ईएसआइ उठाएगा। इसके लिए डायरेक्टरेट (मेडिकल) दिल्ली की ओर से दिल्ली एनसीआर के सभी ईएसआइ अस्पतालों को सकरुलर जारी कर दिया गया है।
अपनी सुविधानुसार करा सकते हैं इलाज : दिल्ली एसीआर के 36 बड़े सुपरस्पेशलिटी अस्पतालों को ईएसआइ अस्पताल के दायरे में लाया गया है। ईएसआइ कार्ड धारक इन अस्पतालों में अपनी सुविधा के अनुसार इलाज करा सकते हैं। इतना ही नहीं लोगों की बेहतर सुविधा के लिए 38 डायग्नोस्टिक सेंटरों से भी अनुबंध किया गया है, जहां पर लोग तमाम बीमारियों की जांच भी करा सकते हैं। साथ ही कई ब्लड बैंकों से भी इएसआइ का अनुबंध हुआ है। www.esichospitals.gov.in पर जाकर अस्पतालों व डायग्नोस्टिक सेंटरों की सूची देखी जा सकती है।
20 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ
राजेंद्र नगर सेक्टर दो में ईएसआइ अस्पताल हैं। अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक के मुताबिक गाजियाबाद जिले में चार लाख ईएसआइ कार्ड धारक खुद का व परिवार का इलाज कराते हैं। करीब 20 लाख लोग ईएसआइ अस्पताल में इलाज पर निर्भर हैं। ऐसे में गाजियाबाद के इन लोगों को सुविधा का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़े-