CUET UG 2022: अब नहीं बढ़ेगी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के अप्लीकेशन की डेट, मंगलवार तक सबमिट करें फॉर्म

May 30, 2022
Source: https://www.jagran.com

CUET UG 2022 सीयूईटी यूजी 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार 31 मई की रात 9 बजे समाप्त हो जाएगी। साथ ही उम्मीदवारों को इसी तिथि व समय तक अपने आवेदन में जरूरी सुधार व संशोधन कर लेने होंगे।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CUET UG 2022: यदि आप किसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी या उसके किसी कॉलेज में किसी अंडर-ग्रेजुएट कोर्स में इस साल दाखिला लेना चाहते हैं तो सीयूईटी यूजी 2022 के लिए आवेदन जल्द से जल्द कर दे हैं। देश भर के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ उनसे सम्बद्ध महाविद्यालयों (डिग्री कॉलेजों), कई राज्य विश्विद्यालयों व उनके डिग्री कॉलेजों और कई अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में वर्ष 2022-23 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित किए जाने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि मंगलवार, 31 मई 2022 की रात 9 बजे समाप्त होने जा रही है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाये जाने की संभावना कम है क्योंकि एजेंसी ने पहले आखिरी तारीख को 6 मई से बढ़ाकर पहले 22 मई और फिर 31 मई 2022 की थी।

CUET UG 2022: कहां करें आवेदन?

उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी 2022 के लिए आवेदन करने हेतु एनटीए द्वारा बनाए गए परीक्षा पोर्टल, cuet.samarth.ac.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पेज पर जाना होगा। यहां उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर एटीएम द्वारा आबंटित अप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 650 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

CUET UG 2022: आवेदन सुधार भी 31 मई तक ही

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2022 के लिए आवेदन में सुधार की आखिरी तारीख भी 31 मई ही निर्धारित की है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को अपने सबमिट किए गए सीयूईटी यूजी 2022 आवेदन में सुधार या संशोधन करने की आवश्यकता हो, तो वे भी इसे मंगलवार रात 9 बजे तक पूरा कर लें।

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम