गोविंदपुरम स्थित एपिसकेन हेल्थ केयर हॉस्पिटल का आज शुभारंभ बड़ी धूमधाम के साथ हुआ

Apr 08, 2019

गोविंदपुरम स्थित एपिसकेन हेल्थ केयर हॉस्पिटल का आज शुभारंभ बड़ी धूमधाम के साथ हुआ

गोविंदपुरम स्थित एपिसकेन हेल्थ केयर हॉस्पिटल का आज शुभारंभ बड़ी धूमधाम के साथ हुआ ।हिंदू नव वर्ष और विश्व स्वास्थ्य दिवस के शुभ अवसर पर हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। इस शुभ अवसर पर हॉस्पिटल और सामाजिक कार्यों में सबसे अग्रणी सामाजिक संस्था "मानवता की ओर एक कदम"  के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हॉस्पिटल की विशेष टीम ने अपना सहयोग दिया।हॉस्पिटल के प्रबंधक मैनेजर डॉ वीके सिंह और हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉ रजत कपूर एमबीबीएस,एमडी,हृदय एवं शुगर रोग विशेषज्ञ, डॉ भारती सिंह एमबीबीएस, डीजीओ ,डीएनबी ,स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ उदय प्रताप एमबीबीएस, आर्थोपेडिक हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रभात भारद्वाज एमबीबीएस एमडी शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ शशांक बीडीएस, एमडीएस, और डॉ रूपल गुप्ता बी डी एस ,एम आई डी एस, दंत रोग विशेषज्ञ, आदि डॉक्टरों की टीम ने अपना सहयोग दिया। बीपी टेस्ट, शुगर टेस्ट ,बीएमआई जांच,  बीएमडी जांच ,बीपीटी जांच, डेंटल और हेल्थ चेकअप आदि सुविधाएं निशुल्क प्रदान की गई।इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन राजीव त्यागी 'राज' ने कहा इस तरह के स्वास्थ्य शिविर हर महीने आयोजित करने चाहिए ।जिससे आर्थिक रूप से कमजोर  लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। कैंप पर काफी भीड़ उमड़ी ।तथा काफी संख्या में लोगों ने अपना निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में भाग लिया। इस शुभ अवसर पर कुछ गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।बॉबी चौधरी , बब्बल चौहान, नारायण सिंह, संस्था के संगठन मंत्री आलोक त्यागी, पवन त्यागी आदि रहे।

यह भी पढ़े-

हेराल्ड हाउस अभी खाली नहीं होगा, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई, केंद्र को नोटिस जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/herald-house-will-not-be-empty-supreme-court-bans-delhi-high-court-verdict-notice-to-center

 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम