नोएडा में विकसित होगा फैशन हब, स्मृति ईरानी ने सहयोग का दिया आश्वासन
नोएडा में विकसित होगा फैशन हब, स्मृति ईरानी ने सहयोग का दिया आश्वासन
सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कलाकेंद्र में मंगलवार को एक कार्यक्रम में पहुंचीं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने मंत्रालय की ओर से नोएडा में फैशन हब विकसित करने का आश्वासन दिया। इससे पहले उन्होंने अलग-अलग स्थानों पर प्लास्टिक कचरे से बने विश्व के सबसे बड़े चरखे, पिंक शौचालय और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों का उद्घाटन किया। इसके अलावा लोगों को कपड़े को ईको फ्रेंडली थैले वितरित किए।
प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने नोएडा में फैशन हब विकसित करने के लिए कपड़ा मंत्री से सहयोग की अपील की थी। प्राधिकरण का कहना है कि शहर में फैशन हब विकसित होना चाहिए। इससे नोएडा ही नहीं, बल्कि यूपी और पूरे देश में नाम रोशन हो सकेगा। साथ ही, रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी। इस संबंध में कार्यक्रम में कपड़ा मंत्री ने शहर में फैशन हब विकसित करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि नोएडा में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट (ईपीसीएच) का काम है जो हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट करती है। इसी क्लस्टर में अपैरल डिजाइन और ईपीसीएच में डिजाइन सेंटर जो केवल हैंडीक्राफ्ट के लिए होगा के संबंध में जितनी मदद मांगी जाएगी। उतनी कपड़ा मंत्रालय से मिलेगी।
ग्रेटर नोएडा में अपैरल का क्लस्टर बनने वाला है। उसमें पांच लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी। इसमें सात प्रतिशत महिलाएं होंगी। नोएडा यूपी का गेटवे है। यह गेटवे उन्नति और पर्यावरण के संरक्षण और महिला के सम्मान का साक्षी बने। ऐसा काम करना है।
इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह, नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के चेयरमैन ललित ठुकराल उपस्थित रहे। प्राधिकरण की तरफ से ओएसडी अविनाश त्रिपाठी, जीएम राजीव त्यागी, जीएम केके अग्रवाल, डीजीएम एससी मिश्रा, प्रोजेक्ट इंजीनियर विजय रावल, नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी के अलावा फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, जनशक्ति सेवा समिति केअध्यक्ष रविकांत मिश्रा, डीडीआरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह आदि मौजूद रहे।
आज से सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह बंद करने की अपील
उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए चलाए गए प्राधिकरण के अभियान की तारीफ की। साथ ही, उन्होंने 02 अक्तूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह से बंद करने की अपील की। उन्होंने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 70 साल में यह सब क्यों नहीं किया गया, जो पीएम नरेंद्र मोदी अब कररहे हैं।
उन्होंने देश में 5.5 साल में 11 करोड़ शौचालय बनने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पीढ़ियां जरूर यह सवाल करेंगी। उन्होंने महिलाओं के सम्मान के लिए घरों में शौचालय निर्माण के प्रधानमंत्री के संकल्प की भी चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने नोएडा में चल रही कार्रवाई पर कहा कि ह्यतुलसीह्ण का तो यही काम है। उसे आप अपने घर में जगह न भी दो, लेकिन आंगन में भी रहेगी तो प्रदूषण को घर में घुसने नहीं देगी।
पीढ़ियां पूछेंगी सवाल, वसीयत में क्या दिया: महेश शर्मा
जिले के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि केवल 9 प्रतिशत ही प्लास्टिक कचरा रिसाइकिल हो पाता है बाकी सब हम पर बोझ बन जाता है। इसे खत्म करने के लिए जन भागीदारी की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं होगा तो पीढ़ियां यह नहीं पूछेंगी कि विरासत में क्या था, बल्कि यह पूछेंगी कि वसीयत में क्या दिया। उन्होंने पीएम मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ आह्वान की याद दिलाई। इसके अलावा उन्होंने अमेठी में चुनाव प्रचार का भी जिक्र किया। उन्होंने प्राधिकरण की सीईओ की कार्रवाई की भी चर्चा की।
गिनीज बुक में शामिल होगा नोएडा का चरखा: विधायक
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि पीएम ने सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम का आग्रह किया है, जिसे सभी ने तहेदिल को स्वीकार किया है। प्लास्टिक चरखा इंडिया बुक ऑफर रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। संभावना है कि अगले एक सप्ताह में यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जाएगा।
यह भी पढ़े-
सोल प्रोपराइटरी कंपनी दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरू नहीं कर सकती एनसीएलटी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/sol-proprietory-company-cannot-start-the-process-of-declaring-bankruptcy
नोएडा की इंडस्ट्री के लिए होने चाहिए प्रयास: सीईओ
सीईओ रितु माहेश्वरी ने नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के चेयरमैन ललित ठुकराल की प्रशंसा की, जिन्होंने शहर में एक लाख कपड़े के बैग वितरण की घोषणा की है। उन्होंने नोएडा की इंडस्ट्री को और सहायता दिलाने और इस संबंध में प्रयास की जरूरत बताई। उन्होंने यहां फैशन हब की परिकल्पना की, जहां बड़े-बड़े डिजाइनर अपना प्रोडक्ट लांच करें। इस काम के लिए नोएडा में जगह देने और इससे देश और प्रदेश का नाम रोशन होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभी तक कई टन प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया गया है।
नोएडा को मिली तीन सौगातें
प्लास्टिक उपयोग के खिलाफ क्रांति बनकर उभरेगा बापू का चरखा: स्मृति
स्मृति ईरानी ने मंगलवार को सेक्टर-94 में नोएडा प्राधिकरण की ओर से बनाए गए प्लास्टिक कचरे से बने चरखे का उद्घाटन किया। इसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली है। इसका सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किया गया। दावा किया जा रहा है कि यह प्लास्टिक वेस्ट से बना विश्व का सबसे बड़ा चरखा है।
स्मृति ने कहा कि बापू का यह चरखा नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम में क्रांति बनकर उभरेगा। यह चरखा 14 फुट ऊंचा, 20 फुट लंबा और 8 फुट चौड़ा है। इसका वजन 1650 किलोग्राम है, जिसमें 1250 किलोग्राम प्लास्टिक कचरे का उपयोग किया गया है। इसे सरफराज अली ने 20 दिन में नोएडा की कार्यशाला में बनाया है। इसका उद्घाटन कर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई।
सेक्टर-39 में पिंक शौचालय का शुभारंभ
नोएडा प्राधिकरण ने विशेष तौर पर महिलाओं के लिए पिंक शौचालय का निर्माण कराने का काम शुरू किया है। इसी कड़ी में सेक्टर-39 में पिंक शौचालय का शुभारंभ कपड़ा मंत्री ने किया। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए यह एक आम बात लग रही होगी, लेकिन आप उस महिला के बारे में सोचो जो अपने नवजात को दूध पिलाने के लिए कोई सुरक्षित स्थान ढूंढने के लिए दर-दर भटकती रहती है। इस पिंक शौचालय में उसे यह स्थान मिलेगा।
डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करने वाली 15 गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी
स्मृति ईरानी ने सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र से डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करने वाली 15 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले 125 गाड़ियां कचरा इकट्ठा करने के काम में लगी हुई हैं। अगले एक सप्ताह में 35 अन्य गाड़ियों को इस बेड़े में शामिल किया जाएगा। अभी तक नोएडा के 90 प्रतिशत एरिया को इससे जोड़ा गया है। सारी गाड़ियों के आने के बाद पूरा नोएडा जद में आ जाएगा।
यह भी पढ़े-