नोएडा की खिलौना बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर
Source: https://www.amarujala.com

नोएडा के सेक्टर-63 में खिलौना बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं।
हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह आग कैसे लगी और इसमें कितना नुकसान हुआ है।
दमकल केंद्र के अधिकारी नरेश सिंह ने जानकारी दी है कि अभी आग बुझाने का कार्य जारी है। मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद हैं। दमकलकर्मियों ने भूतल की आग पर काबू पा लिया है जहां लकड़ी के खिलौने बनते हैं। इस आग के लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है।