उप्र में चार की मौत, 99 नए मरीज मिले

Apr 24, 2020

उप्र में चार की मौत, 99 नए मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से चार और लोगों की मौत हो गई। इसमें एक मौत आगरा, एक मेरठ व दो कानपुर में हुई हैं। ऐसे में अब तक कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को 99 नए मरीज मिले। ऐसे में अब तक कुल 1548 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं तीन नए जिले बहराइच, श्रवस्ती और बलरामपुर में भी कोरोना के मरीज पाए गए हैं।

अब कुल 45 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। राज्य सरकार अब तक 11 जिलों को कोरोना मुक्त घोषित कर चुकी है, 1394 संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया। 33 मरीज और डिस्चार्ज हुए। कुल 206 मरीज अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। सर्वाधिक 336 मरीज आगरा में पाए गए हैं और दूसरे नंबर पर लखनऊ में 186 मरीज हैं। जो 99 नए मरीज मिले उनमें आगरा में 12, लखनऊ में चार, गाजियाबाद में चार, कानपुर में 38, मुरादाबाद में तीन, मेरठ में चार, फिरोजाबाद, औरैय्या, बिजनौर, संभल, संतकबीरनगर, बलरामपुर, मथुरा, अयोध्या व गोंडा में एक-एक, अलीगढ़ में तीन, बुलंदशहर में पांच, श्रवस्ती में तीन, बहराइच में आठ मरीज है। कुल 1548 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। 45483 लोगों के नमूने भेजे गए, 43495 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। अन्य देशों की यात्र से वापस लौटे 77616 लोगों को घर में ही क्वारंटाइन किया गया। ऐसे 167985 लोगों को चिह्न्ति किया गया है। कुल 15 लैब में जांच व चार संस्थानों में पूल टेस्टिंग शुरू होने से अब एक दिन में 3291 लोगों की जांचकर रिपोर्ट दी गई।

प्रदेश में कोरोना वायरस के 20 से अधिक मरीजों वाले 15 जिलों में राज्य सरकार ने एक-एक नोडल अधिकारी तैनात किया है। देर रात इन 15 नोडल अधिकारियों की तैनाती के आदेश भी कार्मिक विभाग की ओर से जारी कर दिए गए।

अपर मुख्य सचिव नियुक्ति मुकुल सिंघल ने बताया कि प्रमुख सचिव वन सुधीर गर्ग को गाजियाबाद का, जबकि गेट्रर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण को नोएडा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये नोडल अधिकारी हर दिन अपने जिले की स्थिति की समीक्षा करेंगे, लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाएंगे व मरीजों के उपचार की सुविधाओं में और इजाफा करने का फैसला लेंगे। हर दिन अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव आरके तिवारी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल व प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद को भेजेंगे। वहीं, स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों के पालन के संबंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद्यान्न वितरण, शारीरिक दूरी का पालन कराने को हर राशन की दुकान के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती करें और यथासंभव उनके सामने ही खाद्यान्न वितरण हो।

यह भी पढ़े-

गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहीं मानस की चौपाइयां http://uvindianews.com/news/manas-quadruples-going-viral-with-false-meaning

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम