छूटे निराश्रितों को जल्द दें राशन व भत्ता

Apr 19, 2020

छूटे निराश्रितों को जल्द दें राशन व भत्ता

हॉट स्पॉट क्षेत्रों का चप्पा-चप्पा होगा सैनिटाइज
राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाते हुए प्रदेश की खदानों में खनन कार्य 20 अप्रैल से शुरू करने की इजाजत दे दी है। खदानों में शारीरिक दूरी के मानक अपनाते हुए न्यूनतम मजदूरों के साथ मशीनों के जरिये खनन कार्य हो सकेंगे। खदान पट्टाधारकों को संक्रमण से अपने यहां श्रमिकों व कर्मचारियों को बचाने के लिए उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखना होगा। साथ ही मशीनों और वाहनों को सैनिटाइज करने की भी व्यवस्था करनी होगी। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव डॉ. रोशन जैकब ने सशर्त खनन की इजाजत देने संबंधी आदेश शनिवार को सभी जिलाधिकारियों को भेज दिए। उन्होंने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन के कारण खनिजों की मांग काफी कम है। साथ ही एक जुलाई से मानसूत्र सत्र शुरू हो जाएगा। इसमें खनन पूरी तरह बंद रहता है। ऐसे में बालू, मौरंग आदि उपखनिजों के भंडारण की व्यवस्था अभी से कर ली जाए। उन्होंने भंडारण के लिए नए लाइसेंस जारी करने या पुराने लाइसेंस के नवीनीकरण की प्रक्रिया भी अतिशीघ्र पूरी करने को कहा है। सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि सरकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं में खनिजों की मांग के मुताबिक इनकी आपूर्ति प्राथमिकता के आधार पर की जाए। जितने भी हॉट स्पॉट चिह्न्ति किए गए हैं, उनमें किसी भी प्रकार का खनन व परिवहन नहीं होगा। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जरूरत पड़ने पर जिलाधिकारी जिला खनिज फाउंडेशन से भी धनराशि खर्च कर सकते हैं।
यह भी पढ़े-

वुहान के लैब से वायरस निकलने की करा रहे जांच ट्रंप http://uvindianews.com/news/investigation-trumps-are-being-carried-out-to-get-virus-out-of-wuhans-lab

कल से शुरू होगा खनन उद्योग मुख्यमंत्री ने शनिवार को लोकभवन में लॉकडाउन की समीक्षा की। गरीबों को पहुंचाई गई मदद के बारे में योगी ने जानकारी ली। उन्होंने इस पर संतोष जताया कि अब तक विभिन्न श्रेणी के 23.70 लाख श्रमिकों को राज्य सरकार के संसाधनों से कुल 236.98 करोड़ रुपये का भरण-पोषण भत्ता बांटा गया है। कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में छूटे हुए निराश्रित पात्र लोगों को युद्ध स्तर पर चिन्हित कर सभी जरूरतमंदों को यह मदद दी जाए। मुख्यमंत्री ने औद्योगिक इकाइयों के शेष कार्मिकों का वेतन जल्द दिलाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। लखनऊ में शनिवार को लोक भवन में कोरोना वायरस के संबंध में समीक्षा बैठक करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथह्ण सौ. सूचना विभाग प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण वाले हॉट स्पॉट क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे को सैनिटाइज करने की योजना बनाई है। शहरी क्षेत्रों में यह काम नगरीय निकाय करेंगे। सरकार ने नगरीय निकायों को हॉट स्पॉट क्षेत्रों के प्रत्येक घर, सार्वजनिक भवन, नाले-नाली, सड़क तथा सार्वजनिक स्थलों को शत-प्रतिशत सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं। नगरीय निकाय यह काम जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से करेंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए खास रणनीति के तहत योगी सरकार ने हॉट स्पॉट क्षेत्र चिह्न्ति किए हैं। हॉट स्पॉट क्षेत्र वहां बनाए गए हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इन क्षेत्रों को पूरी तरह लॉक करके सरकार इसे आइसोलेट कर रही है। प्रदेश में इस समय हॉट स्पॉट क्षेत्रों की कुल संख्या 279 है, जो लगातार बढ़ रही है।

यह भी पढ़े-

नीति बदली अब ड्रैगन के चंगुल में नहीं आएंगी घरेलू कंपनियां http://uvindianews.com/news/policy-changes-domestic-companies-will-no-longer-be-in-the-grip-of-the-dragon

 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम