गुड न्यूज: Aadhaar नंबर से IT रिटर्न दाखिल करने वालों को बिना आवेदन मिलेगा PAN कार्ड

Sep 03, 2019

गुड न्यूज: Aadhaar नंबर से IT रिटर्न दाखिल करने वालों को बिना आवेदन मिलेगा PAN कार्ड

अगर आपके पास  PAN कार्ड नहीं है और आपने अपने Aadhaar कार्ड की मदद से इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको बिना आवेदन के इनकम टैक्स विभाग पैन कार्ड दे देगा. यानी इस रिटर्न फाइल से ही ऐसा मान लिया जाएगा कि आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है. इनकम टैक्स नियमों में हुए बदलाव के मुताबिक जो लोग कुछ खास ट्रांजेक्शन में आधार नंबर का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अब परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) हासिल करने के लिए अतिरिक्त दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी. नए नियम 1 सितंबर से ही लागू हो गए हैं.

30 अगस्त को जारी नोटिफिकेशन में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कहा है, 'किसी व्यक्ति ने यदि धारा 139अ की उपधारा (5E) के अनुरूप परमानेंट एकाउंट नंबर की जगह अपना आधार नंबर दिया या बताया है तो यह माना जाएगा कि उसने परमानेंट अकाउंट नंबर के लिए आवेदन किया है और इस नियम के तहत उसे अब किसी आवेदन या दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं होगी.'

CBDT ने यह भी कहा है कि अब कोई भी आधार कार्ड धारक अपने 12 अंकों वाले बायोमीट्रिक पहचान संख्या यानी आधार नंबर के आधार पर PAN हासिल करने का आवेदन कर सकता है. उन्हें अब किसी भी तरह के अन्य आवेदन या दस्तावेज को जमा करने की जरूरत नहीं होगी. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 'सीबीडीटी पैन के आवंटन के लिए किसी भी व्यक्ति के बारे में डेमोग्रैफिक जानकारी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) से हासिल करेगा.

यह भी पढ़े-

पानी का चार्ज नहीं करना होगा रिचार्ज, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/water-charge-will-not-be-recharged

गौरतलब है कि जुलाई में इस वित्त वर्ष का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आधार और पैन के अदला-बदली यानी दोनों का एक-दूसरे की जगह इस्तेमाल की योजना की जानकारी दी थी. वित्त मंत्री ने कहा था, ' जिन लोगों के पास इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए ढअठ नहीं है, वे सिर्फ आधार संख्या बताकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं और जहां-जहां पैन की जरूरत है, वहां भी आधार नंबर बताकर काम चलाया जा सकता है.

गौरतलब है कि आधार 12 अंकों की एक पहचान संख्या होती है जिसमें किसी भारतीय निवासी का नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, फोटो और बायोमीट्रिक आंकड़ा होता है. दूसरी तरफ, पैन किसी व्यक्ति, फर्म या संस्था की आयकर विभाग द्वारा आवंटित 10 अंकों की अल्फान्यूमरिक नंबर होता है. देश में करीब 120 करोड़ आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं, जबकि 41 करोड़ पैन कार्ड जारी किए गए हैं. इनमें से 22 करोड़ पैन अब तक आधार संख्या से लिंक्ड हो चुके हैं.

यह भी पढ़े-

बिजली दो कि मांग को लेकर विधायक कार्यालय जा रहे हजारों लोगों को प्रशासन ने भारी पुलिस बल लगाकर जबरन रोका जाना निंदनीय "गंगेश्वर दत्त शर्मा', जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/gangeswar-dutt-sharma-forcibly-restraining-thousands-of-people-going-to-the-mlas-office-with-a-heavy-police-force-to-demand-power-supply

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम