गूगल इंडिया हेड, साउथ ईस्ट एशिया वीपी, राजन आनंदन का इस्तीफा
गूगल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और साउथ ईस्ट एशिया के वाइस प्रेसिडेंट राजन आनंदन ने रिजाइन कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक अब वो टेक्नॉलजी स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट पर फोकस करेंगे.
राजन आनंदन अप्रैल तक गूगल के साथ बने रहेंगे. अंतरिम हेड के तौर पर फिलहाल गूगल इंडिया का कार्यभार विकास अग्निहोत्री के पास होगा. फिलहाल विकास अग्निहोत्री कंट्री डायरेक्टर, सेल्स के तौर पर गूगल से जुड़े हैं.
राजन आनंदन के इस्तीफे के बाद गूगल के एशिय पेसिफिक प्रेसिडेंट स्कॉट बेयोमॉन्ट ने कहा है, ह्यहम राजन आनंदन द्वारा गूगल में किए बड़े कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए उनके आभारी हैं. उनके उद्यमशीलता (Entrepreneurial) के उत्साह और लीडर्शिप ने भारत और साउथ इस्ट एशिया में ओवरऑल इंटरनेट इकोसिस्टम ग्रो करने में मदद की है. हम उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं.
यह भी पढ़े -
भारत के 'मिशन शक्ति' को नासा ने बताया 'भयंकर', बोला- अंतरिक्ष में फैला मलबा खतरे की घंटी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/thaara-told-indias-mission-power-fierce-spoken-wreckage-spread-in-space-danger-bells
गौरतलब है कि राजन आनंदन पहले से भी इन्वेस्टर रहे हैं और अब वो पूरी तरह से इन्वेस्टमेंट पर फोकस करेंगे. बताया जा रहा है कि अब वो इंडिया और साउथ ईस्ट एशिया में अर्ली स्टेज टेक्नॉलजी स्टार्टअप निवेश करेंगे.
गूगल से पहले वो माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं. माइक्रोसॉफ्ट से पहले उन्होंने अमेरिकी टेक कंपनी डेल में भी काम किया है और यहां भी उन्होंने वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर के तौर पर काम किया है.
राजन आनंदन ने अमेरिका की प्रसिद्ध मैसाच्यूसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (MIT) से ग्रेडुएशन करने के बाद स्टैनफर्ड युनिवर्सिटी से मास्टर्स किया. उसके बाद उन्होंने मैकेंजी ज्वाइन किया और फिर डेल, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल तक का सफर रहा है.
यह भी पढ़े -