LPG price down: 135 रुपये कम हुई कामर्शियल गैस की कीमत, घरेलू उपभोताओं को नहीं म‍िली राहत

Jun 01, 2022
Source: https://www.jagran.com

LPG price down पेट्रोल‍ियम कंपन‍ियों ने बुधवार को कामर्शियल गैस की कीमत में भारी कम की। कामर्शियल स‍िलेंडर 135 रुपये सस्‍ता हो गया लेक‍िन घरेलू उपभोताओं को राहत नहीं म‍िली। गोरखपुर में अब 19 किलोग्राम का कामर्शियल रसोई गैस सिलेंडर 2374 रुपये में मिलेगा। पहले की कीमत 2509 रुपये थी।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार से 19 किलोग्राम भार वाले कामर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपये की कमी की है। अब गोरखपुर में 19 किलोग्राम का कामर्शियल रसोई गैस सिलेंडर 2374 रुपये में मिल रहा है। पहले की कीमत 2509 रुपये थी। इसके साथ ही पांच किलोग्राम भार वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत भी कम की गई है। हालांकि नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गोरखपुर में 14.2 किलोग्राम भार वाला नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 1065 रुपये में मिल रहा है।

सिर्फ कामर्शियल गैस की कीमतों में हुई कमी

महीने की एक और 15 तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। पिछले महीने नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार बदला हुआ था। पहली बार कीमत 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाई गई थी। दूसरी बार इसमें तीन रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि हुई थी। उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि जून के पहले हफ्ते से नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी होगी लेकिन कंपनियों ने सिर्फ कामर्शियल गैस की कीमतों में कमी की है।

डीलरों में है गुस्सा

पेट्रोलियम कंपनियों ने भले ही कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है लेकिन डीलरों में ज्यादा कीमत को लेकर गुस्सा है। डीलरों का कहना है कि प्रशासन नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर के व्यावसायिक इस्तेमाल पर रोक नहीं लगा पा रहा है। इस कारण दुकानदार कामर्शियल सिलेंडर नहीं खरीदते हैं। पेट्रोलियम कंपनियां मनमाने तरीके से हर ट्रक के साथ कामर्शियल सिलेंडर देती हैं।

दुकानदारों के इस सिलेंडर में रुचि न दिखाने के कारण डीलरों को औने-पौने दामों में बेचना पड़ता है। इससे डीलरों का हर महीने काफी नुकसान हो रहा है। इसकी शिकायत के बाद भी कोई अफसर सुनवाई के लिए तैयार नहीं है। कुछ दिनों पहले गीडा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के बॉटलिंग प्लांट के सामने डीलरों ने प्रदर्शन किया था और अफसरों को ज्ञापन भी सौंपा था।

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम