हैकाटन: सुप्रीम कोर्ट ने फाइलिंग और लिस्टिंग प्रक्रिया में सुधार के लिए वकीलों और अन्य हितधारकों से सुझाव मांगे
Source: https://hindi.livelaw.in/

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने "हैकाटन" कार्यक्रम के माध्यम से मामलों को दर्ज करने और सूचीबद्ध करने की मौजूदा प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय किशन कौल इस कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं। कोर्ट ने नोटिफिकेशन जारी कर सिस्टम में सुधार के लिए स्टेकहोल्डर्स और ड्यूटी होल्डर्स से सुझाव/इनोवेटिव आइडियाज मांगे हैं। सुझाव लिंक "https://main.sci.nic.in/hackathon/" के माध्यम से ऑनलाइन दिए जा सकते हैं, जो 24 दिसंबर, 2022 से 30 दिसंबर, 2022 तक सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। सुझाव/इनोवेटिव आइडियाज सुप्रीम कोर्ट नियम, 2013 के प्रावधानों के दायरे में होंगे।
निम्नलिखित हितधारक और कर्तव्य धारक हैकथॉन में भाग ले सकते हैं: (i)सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य; (ii) सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन के सदस्य; (iii) ई-समिति, सुप्रीम कोर्ट के सदस्य; (iv) सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री के अधिकारी/कर्मचारी; और (v) सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में कार्यरत लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट प्रतिक्रियाओं में से सर्वश्रेष्ठ 18 सुझावों का चयन स्क्रीनिंग-कम-सिलेकशन द्वारा किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को शनिवार, 7 जनवरी, 2023 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा।