स्वास्थ्य मंत्री ने लांच की ‘कोविड इंडिया सेवा’

Apr 22, 2020

स्वास्थ्य मंत्री ने लांच की ‘कोविड इंडिया सेवा’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को कोविड इंडिया सेवा लांच की। कोरोना महामारी के दौरान यह ट्विटर प्लेटफॉर्म करोड़ों भारतीयों को संवाद का सीधा जरिया उपलब्ध कराएगा। आधिकारिक बयान के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों को बेहतर ई-गवर्नेस देना। बस लोगों को एट कोविड इंडिया सेवा पर सवाल पोस्ट करने होंगे और उन्हें रियल टाइम में जवाब मिल जाएगा।

एट कोविड इंडिया सेवा डैशबोर्ड बड़ी संख्या में ट्वीट्स का वर्गीकरण करके संबंधित प्राधिकार को तय समय में समाधान के लिए भेज देता है। मंत्रलय ने ट्वीट किया, प्रशिक्षित विशेषज्ञ लोगों को बड़े पैमाने पर जनस्वास्थ्य संबंधी सूचनाएं तेजी से उपलब्ध कराएंगे। यह लोगों के साथ सीधे संवाद में मददगार साबित होगा।

यह भी पढ़े-

वेतन भुगतान को पीएफ से कर्ज दिलाने का सुझाव http://uvindianews.com/news/suggestion-of-getting-salary-payment-from-pf

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम