आईएल एंड एफएस मामला: पूर्व चेयरमैन के बाद पूर्व एमडी और सीईओ रमेश बावा भी गिरफ्तार

Apr 13, 2019

आईएल एंड एफएस मामला: पूर्व चेयरमैन के बाद पूर्व एमडी और सीईओ रमेश बावा भी गिरफ्तार

आईएल एंड एफएस के पूर्व एमडी और सीईओ रमेश बावा को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईएल एंड एफएस और इसके समूह संस्थाओं के खिलाफ चल रही जांच के सिलसिले में पूर्व आईएल एंड एफएस के एमडी और सीईओ रमेश बावा को सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) ने गिरफ्तार किया है। एसएफआईओ ने 1 अप्रैल को पूर्व चेयरमैन हरि शंकरन को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था।

बता दें कि गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने 1 अप्रैल को संकट में फंसी आईएल एंड एफएस के पूर्व उपाध्यक्ष हरि शंकरन को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें धोखाधड़ी में शामिल होने तथा कंपनी तथा उसके कर्जदाताओं को नुकसान पहुंचाने को लेकर गिरफ्तार किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।    

यह भी पढ़े -

निजी ट्यूशन कलास लेने वाले शिक्षकों के खिलाफ की जाए कार्यवाही,मद्रास हाईकोर्ट ने दिया सरकार का आदेश जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे  http://uvindianews.com/news/proceedings-against-teachers-who-take-private-tuition-skills-order-given-by-madras-high-court

सूत्रों ने कहा कि शंकरन को आईएल एंड एफएस तथा उसकी समूह इकाइयों के खिलाफ जारी जांच के संदर्भ में मुंबई में गिरफ्तार किया गया। आईएल एंड एफएस मामले में जांच एजेंसी की तरफ से यह पहली गिरफ्तारी थी। शंकरन को आईएल एंड एफएस में अपनी शक्तियों के दुरूपयोग को लेकर गिरफ्तार किया गया।

हरि शंकरन पर आरोप है कि वह धोखाधड़ी में शामिल हुए और वैसी इकाइयों को कर्ज दिये, जो कर्ज देने लायक नहीं थे तथा उन्हें गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घोषित किया गया। इससे कंपनी तथा उसके कर्जदाताओं को नुकसान हुआ।

यह भी पढ़े -

अब निजी क्षेत्र के कर्मी भी अच्छी पेंशन पायेंग जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/now-private-sector-workers-also-get-good-pension