अर्थव्यवस्था में सुस्ती का असर, रिजर्व बैंक ने GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया

Aug 08, 2019

अर्थव्यवस्था में सुस्ती का असर, रिजर्व बैंक ने GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया

अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेत को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने इस वित्त वर्ष यानी 2019-20 के लिए देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में बढ़त के अनुमान को घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया है. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) द्वारा समीक्षा के बाद बुधवार को यह अनुमान जारी किया गया. इसके पहले रिजर्व बैंक ने 2019-20 में अर्थव्यवस्था में 7 फीसदी की बढ़त होने का अनुमान जारी किया था.

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने अगले पांच साल में देश की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा है. जानकारों का कहना है कि इसके लिए सालाना कम से कम 9 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ रेट होनी चाहिए. ऐसे में रिजर्व बैंक द्वारा ग्रोथ अनुमान को और घटाने से यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर इसे किस तरह से हासिल किया जा सकेगा.

यह भी पढ़े-

सरकार ने ESI अंशदान घटाकर किया 4 प्रतिशत 3.6 करोड़ कर्मचारियों को होगा लाभ, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/government-reduces-esi-contribution-by-4-percent-to-3-6-crore-employees

अर्थव्यवस्था में सुस्ती 

गौरतलब है कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती की है. घरेलू अर्थव्यवस्था का आकलन पेश करते हुए रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने कहा कि अगस्त के पहले हफ्ते तक मॉनसून की बारिश औसत से 6 फीसदी कम हुई है. इसकी वजह से खरीफ फसलों की बुवाई पिछले साल के मुकाबले 6.6 फीसदी कम रही है. हालांकि, इसके बाद बारिश के सामान्य रहने की भविष्यवाणी मौसम विभाग द्वारा की गई है.

रिजर्व बैंक ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग में गिरावट की वजह से मई महीने में औद्योगिक उत्पाद सूचकांक (ककढ) में कमी आई है. कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल के उत्पादन में गिरावट आई है, हालांकि कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल्स का उत्पादन बढ़ा है. सर्विस सेक्टर में मई-जून में तस्वीर मिली-जुली देखी गई.

वाहनों की घटती बिक्री चिंताजनक

वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट चिंता पैदा करने वाली है. रिजर्व बैंक ने कहा कि जून में लगातार आठवें महीने वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है. शहरों में कारों की बिक्री लगातार घट रही है. यहां तक कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर निर्भर ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की बिक्री में भी गिरावट आई है.

यह भी पढ़े-

उत्थान समिति द्वारा भण्डारे के साथ वृक्ष भण्डारे का भी आयोजन, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/along-with-the-storage-by-the-uttaran-samiti-tree-storage-is-also-organized

महंगाई में आएगी गिरावट

रिजर्व बैंक ने कहा है कि जून में खुदरा उपभोक्ता महंगाई (CPI) मामूली बढ़त के साथ 3.2 फीसदी रही है, जबकि अप्रैल-मई में यह 3 फीसदी थी. लेकिन यह तय लक्ष्य के भीतर ही रहेगी और इस वित्त की दूसरी तिमाही में यह 3.1 फीसदी रह सकती है. रिजर्व बैंक के अनुसार जून में  वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में इसके 3.5 से 3.7 फीसदी रहने का अनुमान है. दूसरी तरफ, खाद्य महंगाई भी मई के 2 फीसदी के मुकाबले जून में बढ़कर 2.4 फीसदी पहुंच गई है.

वैश्विक अर्थव्यवस्था भी सुस्त

वैश्विक अर्थव्यवस्था का आकलन पेश करते हुए रिजर्व बैंक ने कहा कि जून 2019 की पिछली समीक्षा के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में और सुस्ती आई है. व्यापारिक तनाव जारी रहे और भू-राजनीतिक अनिश्चितता की वजह से ऐसा हुआ है. अमेरिका, यूरोप में जीडीपी ग्रोथ की रफ्तार घटी है. जापान में जीडीपी ग्रोथ सुस्त रहने का अनुमान है. नॉन-ओपेक देशों से आपूर्ति में इजाफे की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में मई के बाद तेजी से गिरावट आई है और गोल्ड की कीमतों में तेजी आई है.

यह भी पढ़े-

शेयर बाजार फिसलने से रुपये पर बढ़ा दबाव, सोना 37 हजार के पार, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/pressure-on-the-rupee-due-to-the-stock-market-slipping-gold-crossed-37-thousand