सुप्रीम कोर्ट में अब पहली बार तय संख्या के मुताबिक 31 जज

May 25, 2019

सुप्रीम कोर्ट में अब पहली बार तय संख्या के मुताबिक 31 जज

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को 4 नए जजों के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में अब क्षमता के अनुरूप 31 जज हो गए हैं। जस्टिस बी. आर. गवई, अनिरुद्ध बोस, ए. एस. बोपन्ना और सूर्यकांत नए जज हैं जिन्होंने पद ग्रहण किया है। वर्ष 2008 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब संसद ने सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 26 से बढ़ाकर 31 कर दी थी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पिछले अक्टूबर से सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीशों के 10 रिक्त पद भरे गए हैं। 2 नवंबर 2018 को 4 जजों, जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस एम. आर. शाह, जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी और जस्टिस अजय रस्तोगी को सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त किया गया। बाद में 18 जनवरी को जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस संजीव खन्ना की नियुक्तियां की गईं।

यह भी पढ़े-

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस गवई, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस बोस और जस्टिस बोपन्ना ने ली शपथ  जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/justice-gavai-justice-suryakant-justice-bose-and-justice-bopanna-sworn-in-supreme-court

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम