लोकसभा चुनाव के दौरान बढ़े रोजगार के मौके, ESIC ने जारी किए आंकड़े

Jun 26, 2019

लोकसभा चुनाव के दौरान बढ़े रोजगार के मौके, ESIC ने जारी किए आंकड़े

लोकसभा चुनाव के दौरान देश में रोजगार के मौके बढ़े हैं. यह जानकारी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के आंकड़ों से मिली है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2019 में 10.88 लाख रोजगार सृजित हुए. बता दें कि लोकसभा चुनाव के 4 चरण की वोटिंग अप्रैल महीने में हुई थी. अहम बात यह है कि इस दौरान विपक्ष रोजगार को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर था.

पिछले साल के मुकाबले अधिक

अप्रैल के आंकड़ों की साल 2018 के इसी महीने से तुलना करें तो रोजगार सृजन के मौकों में इजाफा हुआ है. बीते साल अप्रैल महीने में 10.77 लाख रोजगार सृजन हुए थे. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने सितंबर 2017 से अप्रैल 2019 के रोजगार परिदृश्य के बारे में रिपोर्ट जारी की है. यह रिपोर्ट कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अलावा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामकीय एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित एनपीएस (नई पेंशन योजना) के आंकड़ों के आधार पर जारी की गई है.

यह भी पढ़े-

17वीं लोकसभा के अपने पहले भाषण में PM मोदी ने किया नेहरू का जिक्र तो कांग्रेस बोली- यह हमारी बड़ी जीत, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/in-his-first-address-in-the-17th-lok-sabha-pm-modi-did-mention-of-nehru-the-congress-said-this-is-our-big-win

2018-19 में 1.49 करोड़ नए रजिस्‍ट्रेशन

इस आंकड़े के मुताबिक 2018-19 में 1.49 करोड़ नये लोगों का रजिस्‍ट्रेशन हुआ. इसका मतलब है कि वित्त वर्ष के दौरान इतने रोजगार सृजित हुए. सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान कुल 83.31 लाख नये अंशधारक ईएसआई योजना से जुड़े. इसी तरह ईपीएफओ के रोजगार के आंकड़े के अनुसार शुद्ध रूप से अप्रैल 2019 में 10.43 लाख रोजगार सृजित हुए. आंकड़े बताते हैं कि ईपीएफओ द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत 2018-19 में शुद्ध रूप से 61.12 लाख लोग रजिस्‍टर्ड हुए. वहीं सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान 15.52 लाख नये अंशधारक जुड़े.

नई सरकार के लिए रोजगार बढ़ाना चुनौती

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रोजगार बढ़ाना सबसे बड़ी चुनौती है. रोजगार के मोर्चे पर मौजूदा सरकार को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था. ईपीएफओ के मुताबिक, अक्टूबर 2018 से अप्रैल अंत तक औसत मासिक नौकरी सृजन में 26 फीसदी की गिरावट आई है. नौकरियों के सृजन के मोर्चे में भी सुस्‍ती देखने को मिली है. बीते दिनों एनएसएसओ की पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे (ढछऋर) रिपोर्ट में कहा गया था कि 2017-18 में बेरोजगारी की दर 6.1 फीसदी तक पहुंच गई जो 45 साल में सबसे ज्यादा है.

यह भी पढ़े-

अगस्ता वेस्टलैंड मामला सरकारी गवाह राजीव सक्सेना के विदेश जाने की अनुमति का ED ने विरोध किया, SC ने पूछा, कौन देगा श्योरटी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/agustawestland-case-ed-refused-to-allow-rajiv-saxena-to-go-abroad-sc-asked-who-will-surrender

 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम