इमिग्रेशन रोकने की ट्रंप की तैयारी, भारत सतर्क

Apr 22, 2020

इमिग्रेशन रोकने की ट्रंप की तैयारी, भारत सतर्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में विदेशियों के आगमन पर अस्थायी रोक लगाने का एलान किया है। ट्रंप अगर नौकरी की तलाश में अमेरिका जाने वालों पर प्रतिबंध लगाते हैं तो भारत के लिए यह बड़ा झटका होगा। इसलिए भारत सरकार और भारतीय उद्योग जगत वहां से विस्तृत नीति की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

ट्रंप ने मंगलवार को ट्विटर पर एलान किया, अदृश्य दुश्मन के हमले के मद्देनजर अमेरिकी नागरिकों के रोजगार को बचाने के लिए मैं इमिग्रेशन (विदेशियों के आगमन) को तात्कालिक तौर पर रद करने के आदेश पर हस्ताक्षर करने जा रहा हूं। हालांकि, यह नहीं बताया कि इस बारे में कब अंतिम फैसला होगा। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव केलेग मैकेनी ने कहा कि दशकों से दूसरे देशों से लोग यहां कम वेतन पर काम करने आ रहे हैं। इससे बड़ी तादाद में अमेरिकी बेरोजगार हो रहे हैं। अमेरिका में जब लॉकडाउन खोलने की तैयारी है, तब अमेरिकी नागरिकों को काम मिलना चाहिए। बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप के फैसले की भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस समेत कई डेमोक्रेट आलोचना कर रहे हैं।

अमेरिका में 2.2 करोड़ लोग बेरोजगार माना जा रहा है कि कोविड-19 के बाद से अमेरिका में 2.2 करोड़ लोगों के बेरोजगार होने की सूचना आने की वजह से ट्रंप ने यह फैसला किया है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने काम की तलाश में अमेरिका जाने वालों पर रोक लगाने की बात कही हो। अमेरिका लॉटरी से दूसरे देशों के पेशेवरों को एच1 बी वीजा देता है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा भारत को होता है। हर वर्ष अमेरिका 80-90 हजार वीजा देता है, जिनमें करीब 70 फीसद भारतीय होते हैं। अभी वहां एच1बी वीजा पर करीब तीन लाख भारतीय काम कर रहे हैं।

भारतीय कामगारों पर पहले से है खतरा अधिकारियों के मुताबिक, पूर्व में अमेरिकी सरकार ने विदेशी पेशेवरों को रोकने की कोशिश की तो वहां की कंपनियों ने ही विरोध किया है। अब देखना होगा कि जब ट्रंप प्रशासन कंपनियों को सब्सिडी दे रहा है तो ये कंपनियां विदेशी कामगारों को लाने को लेकर अपने पुराने रुख पर कायम रहती हैं या नहीं। एच1बी वीजा पर गए व्यक्ति को एक कंपनी से निकाला जाता है तो उसे 60 दिनों में दूसरी नौकरी पकड़नी होती है। अन्यथा उसे स्वदेश लौटना होता है। ट्रंप प्रशासन का भावी कदम भारत की आइटी कंपनियों के लिए बड़ा झटका होगा। राष्ट्रपति बोले-अमेरिकियों के लिए विदेशियों का आना रोकूंगा अभी तीन लाख भारतीय पेशेवर एच1बी वीजा पर हैं अमेरिका में कोविड-19 का असर |

यह भी पढ़े-

गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली आवाजाही पर रोक http://uvindianews.com/news/ban-on-delhi-movement-from-gautam-budh-nagar

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम