इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: दिग्गजों ने इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए दिए ये मंत्र

Sep 23, 2019

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: दिग्गजों ने इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए दिए ये मंत्र

सरकार की ओर से शुक्रवार को कॉरपोरेट्स को दिए गए 1,45,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन से भारतीय कारोबारी जगत में खुशी की लहर है. इसके तहत घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स को घटाकर 22 फीसदी कर दिया गया है और नए विनिर्माण कंपनियों के लिए कर की दर को घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है, ताकि पूंजी बाजार को बढ़ावा मिले. वहीं इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में उद्योग जगत के दिग्गजों ने सरकार के इस कदम की सराहना की और अर्थव्यवस्था को मंदी के दौर से उबारने के लिए मंत्र दिए.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत कर रहे मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन के टीवी मोहनदास पई ने अर्थव्यवस्था के बेपटरी होने के लिए जहां नौकरीशाही को दोषी करार दिया वहीं मारुति सुजुकी के आरसी भार्गव ने कहा कि सरकार ने बेशक पिछले पांच सालों में कई बेहतरीन कदम उठाए हैं, लेकिन इस दौरान औद्योगिक उत्पादन में भारी कमी आई है, उसका समाधान किए जाने की जरूरत है.

वहीं इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हीरानंदानी ग्रुप के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी ने घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर को कम करने के सरकार के कदम का स्वागत किया और इसे "अविश्वसनीय" बताया. हीरानंदानी ने कॉरपोरेट ग्रुप्स के लिए टैक्स में कटौती को कैंसर की कीमोथेरेपी करार दिया. उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार कैंसर का इलाज क्रोसिन से कर रही थी, लेकिन कॉरपोरेट टैक्स में कटौती वाला सरकार का कदम कैंसर का सही इलाज है. सरकार ने कैंसर की अब कोमीथेरेपी की है.

यह भी पढ़े-

सीएसआर खर्च का दायरा बढ़ा, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/csr-spending-increased

यह पूछे जाने पर कि क्या मारुति सुजुकी अमिताभ कांत की सिफारिश का समर्थन और वाहनों की कीमतों में कमी की घोषणा करेगी. मारुति के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने शुरू में सीधे सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि इसके लिए लोगों को कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि मारुति पहले ही अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती कर चुकी है. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि उनकी कंपनी पहले से ही मांग बढ़ाने के लिए अपने वाहनों पर 20 प्रतिशत तक की छूट दे रही थी.

जब छूट की पेशकश और कीमतों को कम करने के बारे में मारुति सुजुकी की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो आरसी भार्गव ने कहा, "कीमतों में कमी (ऐसा कुछ नहीं है जिसकी मैं यहां घोषणा करूं)... के लिए कुछ दिनों तक प्रतीक्षा करें और इसका जवाब मिलेगा." आरसी भार्गव ने यह बात ऐसे समय कही है जब सरकार ने उद्योगों को समर्थन देना शुरू किया है और बाजार में तरलता और मांग बढ़ाने के उपाय किए हैं. जीडीपी में 6 साल के निचले 5 फीसदी के स्तर पर पहुंचने के बाद सरकार ने ये कदम उठाए हैं.

इकॉनोमी बूस्ट करने को उठाया कदम

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कई उद्योगपतियों ने सरकार के रवैये पर सवाल उठाए. इस नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने एक-एक कर जवाब दिए. उन्होंने बताया कि अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. अमिताभ कांत ने कहा कि लोगों में अभी खरीदारी की भावना में कमी आई हैं. सरकार कोशिश कर रही है कि लोगों को खरीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जाए और सरकार इसके लिए कदम उठा रही है. वहीं टीवी मोहनदास पई की एक टिप्पणी पर अमिताभ कांत ने कहा कि ट्वीट करना आसान है लेकिन नीतियां बनाना उससे कहीं ज्यादा जटिल काम है.

यह भी पढ़े-

हाउसिंग सोसाइटी इंडस्ट्री नहीं, इसके कर्मचारी नहीं हैं कामगार, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/housing-society-is-not-industry-its-employees-are-not-workers-allahabad-high-court-verdict