इन्द्रधनुष (एक सुरमयी शाम )

Apr 01, 2019

इन्द्रधनुष (एक सुरमयी शाम )

"लॉ ऑफ़ लेबर " एडवाइजर्स एसोसिएशन -यू.पी. द्वारा आयोजित कार्यक्रम इन्द्रधनुष (एक सुरमयी शाम ) में लोगों ने भारत वर्ष के विभिन्न प्रदेशों के नृत्य का आनन्द लिया जिसे सबरंग ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया था। तथा सुष्मिता घोष बासू ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से लोगों को इतना मंत्रमुग्ध कर दिया कि लोग अपनी कुर्सियों से चिपक कर बैठे रहे। कार्यक्रम में एसोसिएशन के कई सदस्यों के बच्चों ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का उद्घाटन एन ए ई सी के अध्यक्ष ललित ठुकराल ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यक्रम का संचालन कवियत्री डॉ अल्पना सुहासिनी ने किया। कार्यक्रम में पी एफ विभाग , श्रम विभाग के कई अधिकारीयों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का इवेन्ट मैनेजमेंट "तक्षक मैनेजमेंट इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड " द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े -

ऑनलाइन ही नहीं ऑफलाइन भी मर्ज करा सकते हैं एक से अधिक पीएफ खाते, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/more-than-one-pf-account-can-also-be-merged-online-not-only-offline

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम