सांस रोग से ग्रस्त कोरोना मरीजों के लिए बना इंट्यूबेशन बॉक्स

Apr 29, 2020

सांस रोग से ग्रस्त कोरोना मरीजों के लिए बना इंट्यूबेशन बॉक्स

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) के छात्रों ने सांस की समस्या से पीड़ित कोविड-19 के मरीजों के लिए कम कीमत वाली सांस लेने की नलिका (इंट्यूबेशन बॉक्स) विकसित की है। इस उपकरण का काम प्लास्टिक की नली से शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाना है। आइआइटी गुवाहाटी की ओर से विकसित यह उपकरण एरोसॉल (संक्रमण) निरोधक बॉक्स है, जिसे मरीज के बिस्तर पर सिर की तरफ से रखा जा सकता है, जिससे मरीज से विषाणु से भरी बूंदों के डॉक्टर तक पहुंचने की आशंका घटती है, खासकर नली डाले जाने के दौरान।

इंट्यूबेशन बॉक्स से सांस लेने में कठिनाई महसूस कर रहे मरीजों की श्वास नली में ट्यूब डालकर इस समस्या से राहत दिलाई जा सकती है। इंट्यूबेशन मुंह के जरिए प्लास्टिक की नली को श्वास नली (ट्रैकिया) में पहुंचाए जाने की प्रक्रिया को कहा जाता है। यह इसलिए किया जाता है ताकि एनेस्थीसिया, दर्द निवारक दवा दिए जाने या गंभीर बीमारी के दौरान व्यक्ति को वेंटिलेटर पर रखा जा सके और उसे सांस लेने में दिक्कत न हो। अनुसंधानकर्ताओं की टीम के मुताबिक, डिजाइन का प्रारंभिक प्रारूप रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में पूरा किया गया है।

यह भी पढ़े-

‘सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार करें दंगे मामले में कार्रवाई’ http://uvindianews.com/news/take-action-in-riot-case-as-per-supreme-court-directive

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम