शासन को सौंपी आईपीएस अफसरों की जांच रिपोर्ट

Feb 27, 2020

शासन को सौंपी आईपीएस अफसरों की जांच रिपोर्ट

गौतमबुद्धनगर प्रकरण में विशेष जांच दल (एसआइटी) ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। सूत्रों का कहना है कि एसआइटी ने दो आइपीएस अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति भी की है, जिनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जांच रिपोर्ट के परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई होगी। गौतमबुद्धनगर के तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण के गोपनीय पत्र लीक होने के मामले में गठित एसआइटी ने बीते दिनों जांच पूरी कर रिपोर्ट तैयार कर ली थी। उल्लेखनीय है कि शासन ने नौ जनवरी को डीजी विजिलेंस हितेश चंद्र अवस्थी (कार्यवाहक डीजीपी) की अध्यक्षता में एसआइटी गठित कर आइपीएस अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के निर्देश दिए थे। एसआइटी ने निलंबित आइपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण के अलावा भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे आइपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सिंह, हिमांशु कुमार, गणोश प्रसाद साहा, राजीव नारायण मिश्र व डॉ.अजय पाल शर्मा से पूछताछ करने के अलावा कई अन्य पुलिसकर्मियों के भी बयान दर्ज किए थे। वाट्सएप चैट के आधार कई च्बदुओं पर जांच की गई है। मुख्य सचिव के मीडिया कार्यालय के निदेशक दिवाकर खरे, पीसीएस अधिकारी गुलशन कुमार व पीसीएस अधिकारी रजनीश व कुछ निजी व्यक्तियों की भूमिका की जांच भी एसआइटी ने की है। एसआइटी में आइजी एसटीएफ अमिताभ यश व उप्र जल निगम के प्रबंध निदेशक विकास गोठलवाल बतौर सदस्य शामिल थे। आजम की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें बेटे के दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के मामले में जेल जाने के बाद सांसद आजम खां की मुश्किलें जल्द एक अन्य मामले में और बढ़ सकती हैं। जलनिगम भर्ती घोटाले में एसआइटी (विशेष अनुसंधान दल) जांच पूरी कर शासन को रिपोर्ट सौंप चुकी है। एसआइटी की जांच में भर्ती के रिजल्ट में गड़बड़ी किए जाने के तथ्य सामने आने के बाद शासन से आगे की कार्रवाई की अनुमति मांगी है। जल निगम भर्ती घोटाले में आरोपित सपा सरकार के पूर्व मंत्री आजम खां, जलनिगम के तत्कालीन एमडी पीके आसूदानी, नगर विकास विभाग के पूर्व सचिव एसपी सिंह (अब सेवानिवृत्त), पूर्व मंत्री आजम के तत्कालीन ओएसडी सैय्यद आफाक अहमद व तत्कालीन चीफ इंजीनियर अनिल कुमार खरे नामजद आरोपित हैं।

यह भी पढ़े-

आजम के रसूख से लखनऊ में बना था अब्दुल्ला का प्रमाणपत्र जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/abdullahs-certificate-was-made-in-lucknow-with-azams-influenc

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम