इवांका ने की लॉकडाउन नियमों की अनदेखी, व्हाइट हाउस ने दी सफाई

Apr 18, 2020

इवांका ने की लॉकडाउन नियमों की अनदेखी व्हाइट हाउस ने दी सफाई

महामारी से मुकाबले के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी बेटी इवांका ने भी सोशल डिस्टेंसिंग की वकालत की थी। उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर अमेरिकी नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया था। उन्होंने कहा था हममें से हर कोई महामारी को रोकने में अपनी भूमिका निभाए। कृपया घरों में ही रहें। लेकिन वह खुद ही लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करती पाई गईं। उन्होंने यहूदी त्योहार मनाने के लिए अपने परिवार के साथ वाशिंगटन से न्यूयॉर्क की यात्र की। उनकी इस यात्र पर ह्वाइट हाउस को सफाई देनी पड़ी है। 38 वर्षीय इवांका और उनके यहूदी पति जेरेड कुश्नर राष्ट्रपति भवन ह्वाइट हाउस में वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर काम करते हैं। यात्र के बारे में जानकारी रखने वाले करीबियों ने बताया कि वह पति और तीन बच्चों के साथ यहूदी पर्व पासओवर मनाने के लिए न्यूजर्सी के ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब गई थीं। यात्र ऐसे समय की गई, जब वाशिंगटन में भी सभी निवासियों को अपने घरों में ही रहने का आदेश जारी है। बचाव में उतरा ह्वाइट हाउस ने यात्र का बचाव करते हुए गुरुवार को कहा कि उन्होंने निजी तौर पर अपने परिवार के साथ पर्व मनाया था। उनकी यात्र वाणिज्यिक नहीं थी। आवाजाही पर कोई राष्ट्रव्यापी रोक भी नहीं है। न्यूजर्सी के गवर्नर फिलिप पी मर्फी ने हालांकि लोगों से आग्रह किया था कि जब तक आवाजाही पर लगी पाबंदियां नहीं हटाई जातीं, तब तक लोग यात्र करने से बचें।

यह भी पढ़े-

नई डिवाइस कोरोना रोगियों पर दूर से ही रख सकेगी नजर http://uvindianews.com/news/the-new-device-will-be-able-to-keep-an-eye-on-corona-patients-from-a-distance

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम