नई डिवाइस कोरोना रोगियों पर दूर से ही रख सकेगी नजर

Apr 18, 2020

नई डिवाइस कोरोना रोगियों पर दूर से ही रख सकेगी नजर

कोरोना वायरस (कोविड-19) से इस समय लगभग पूरी दुनिया हलकान है। बड़ी संख्या में रोगियों के इलाज में जुटे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर शोधकर्ताओं ने एक ऐसी वायरलेस डिवाइस ईजाद की है, जिससे स्वास्थ्यकर्मी दूर से ही कोरोना रोगियों पर नजर रख सकेंगे। अमेरिका के मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लेबोरेटरी के शोधकर्ताओं ने यह वायरलेस डिवाइस विकसित की है। यह वायरलेस सिग्नल्स के उपयोग से रोगी की गतिविधि, नींद और श्वसन की निगरानी कर सकती है। कोरोना रोगी पर दूर से नजर रखने के लिए यह डिवाइस आजमाई भी जा चुकी है। एक क्लीनिकल टीम द्वारा इसी हफ्ते आजमाई गई यह डिवाइस परीक्षण में प्रभावी पाई गई है। वाई-फाई बॉक्स जैसी दिखने वाली इस डिवाइस को एमराल्ड नाम दिया गया है। एमआइटी की प्रोफेसर डायना कताबी और उनकी टीम द्वारा तैयार की गई यह डिवाइस रोगी का हाल जानने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उपयोग से वायरलेस सिग्नल्स का विश्लेषण करती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इससे रोगी की सेहत पर घर से ही नजर रखी जा सकती है।

यह भी पढ़े-

लॉकडाउन का उल्लंघन कर कुमारस्वामी के बेटे की शादी http://uvindianews.com/news/kumaraswamys-son-married-in-violation-of-lockdown

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम