लॉकडाउन का उल्लंघन कर कुमारस्वामी के बेटे की शादी

Apr 18, 2020

लॉकडाउन का उल्लंघन कर कुमारस्वामी के बेटे की शादी

देश में जारी लॉकडाउन के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे फिल्म अभिनेता निखिल कुमारस्वामी का विवाह धूमधाम से किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते के कल्याणम का आयोजन कर सामाजिक हितों को ताक पर रखा गया। हाईप्रोफाइल सौ मेहमानों के जमघट के बीच शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया गया। जैगुआर और सीताराम कल्याणम जैसी कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में नाम कमा चुके निखिल कुमारस्वामी (28) ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से 28 किलोमीटर दूर एक फार्महाउस में कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री एम.कृष्णाप्पा की पोती रेवती (22) से शादी की। कोविड-19 के रेड जोन घोषित बेंगलुरु से 28 किमी दूर ग्रीन जोन रामनगर स्थित फॉर्महाउस में शादी समारोह हुआ। परिवार और नजदीकी रिश्तेदारों के साथ दूल्हे के पिता पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और बाबा एचडी देवेगौड़ा भी रामनगर स्थित फॉर्महाउस में मौजूद थे। समारोह के दौरान किसी ने भी मॉस्क या ग्लव्ज नहीं पहने थे। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन भी नहीं किया गया। ध्यान रहे कि लॉकडाउन-2 के दिशा-निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि इस अवधि में शादी समारोह, धार्मिक आयोजनों आदि की इजाजत नहीं होगी। कुमारस्वामी के मीडिया सचिव केसी सदानंद ने कहा समारोह में परिवार के लोग और कुछ नजदीकी रिश्तेदारों समेत करीब सौ मेहमान थे।
उपमुख्यमंत्री ए. नारायण ने कहा है कि दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को बेंगलुरु में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी का विवाह परिजनों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री एम.कृष्णाप्पा की पोती रेवती के साथ हुआ|

यह भी पढ़े-

उद्योग जगत ने आरबीआई के कदमों का किया स्वागत http://uvindianews.com/news/industry-welcomed-the-steps-of-rbi

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम