जमात ने की महिला डॉक्टर से बदसलूकी

Apr 16, 2020

जमात ने की महिला डॉक्टर से बदसलूकी

तब्लीगी जमात के मरीज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब लोकनायक अस्पताल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर से न सिर्फ अश्लील भाषा का प्रयोग किया बल्कि अभद्रता भी की। यही नहीं डॉक्टर ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने न सिर्फ धमकी दी, बल्कि कई जमाती एकत्र होकर डॉक्टरों पर हमलावर हो गए। इसके बाद खुद को ड्यूटी रूम में बंद करके डॉक्टरों ने अपनी जान बचाई। इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने मामला दर्ज कराया है, जबकि पुलिस इससे इन्कार कर रही है। इस बीच सुरक्षा गार्ड भी मौके पर नहीं पहुंचे, जिसके बाद सुरक्षा सुपरवाइजर सहित सर्जिकल वार्ड में तैनात गार्डो को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही अब अतिरिक्त पुलिस तैनात की जाएगी। वरिष्ठ डॉक्टरों की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। इसकी वजह से वरिष्ठ डॉक्टरों से भी स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के अनुसार मंगलवार की शाम सर्जिकल ब्लॉक के वार्ड 5ए में भर्ती कोरोना के एक संदिग्ध मरीज ने ड्यूटी पर मौजूद एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर से गाली गलौज करने के साथ ही अश्लील भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। साथी डॉक्टरों ने जब इसका विरोध किया तो करीब 15 मरीज एकत्र होकर उग्र हो गए और डॉक्टरों से मारपीट पर उतारू हो गए। हंगामा बढ़ता देख रेजिडेंट डॉक्टरों ने शाम 5:30 बजे फ्लोर प्रभारी दो वरिष्ठ डॉक्टरों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। आरडीए ने सीएमओ (कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर) पर भी मुसीबत में जवाब नहीं देने का आरोप लगाया है। आरडीए का आरोप है कि अलार्म बजाने के साथ ही महिला डॉक्टर व उनके सहकर्मी मदद के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन सर्जिकल वार्ड के पास मौजूद सुरक्षा गार्ड व पुलिस कर्मी बचाव के लिए नहीं पहुंचे। उन्होंने संबंधित सुरक्षाकर्मियों व वरिष्ठ डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त से अस्पताल में 40 पुलिस कर्मी तैनात करने की मांग की है। इससे पूर्व भी अस्पताल में थूकने व अभद्रता की घटनाएं हुई हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। डॉक्टरों के साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। अस्पतल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। इस मामले में सुरक्षा गार्ड, पुलिस व कुछ वरिष्ठ डॉक्टरों ने प्रतिक्रिया देने में देरी की। इसलिए सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

 यह भी पढ़े-

लैब टेक्नीशियन संक्रमित लैब सील http://uvindianews.com/news/lab-technician-infected-lab-seal