लैब टेक्नीशियन संक्रमित लैब सील
लैब टेक्नीशियन संक्रमित लैब सील
रघुबीर नगर स्थित गुरु गोच्बद सिंह अस्पताल की एक महिला लैब टेक्निशियन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद अस्पताल की लैब, एचसीयू वार्ड को सील कर दिया गया है। साथ ही अस्पताल के करीब 15 कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है, जिसमें नर्सिंग स्टाफ व हाउस कीच्पग स्टाफ शामिल है। हालांकि अस्पताल की ओपीडी व फीवर क्लीनिक सुविधा जारी है। अस्पताल को पूरी तरह सैनिटाइज कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक महिला की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़े-
उद्योगपतियों ने कर्मचारियों को अप्रैल माह की सैलरी देने से हाथ खड़े किये http://uvindianews.com/news/industrialists-raise-their-hands-to-give-salary-for-the-month-of-april-to-the-employees