J&K: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एक आतंकी को किया ढेर

Feb 16, 2023

Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। बता दें कि भारतीय सेना के जवानों ने एनकाउंटर में घुसपैठ कर रहे आतंकी को मार गिराया है। ऐसे में इसे बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा में सीमापार से कुछ आतंकियों के घुसपैठ करने की सूचना मिली थी, जिसके चलते भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर पूरे इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

वहीं बुधवार रात कुपवाड़ा के सैदपोरा अग्रिम क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के एक समूह के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना के जवानों ने आंतकी से आत्मसमर्पण करने की मांग की। लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षाबलों ने इस एनकाउंटर के बाद इलाके में तलाश अभियान शुरू किया है। भारतीय सेना के जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस और छिपे हुए आतंकियों की तलाश में जुट गई है। घाटी में आतंकवादियों को पकड़ने का प्रयास जारी है।

नहीं रूक रही सीमा पार से साजिशें

आपको बता दें कि इससे पहले सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 7 फरवरी को भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ कर रहे तस्करों के एक ग्रुप की कोशिश को नाकाम कर दिया था। ये तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर नादिया जिले की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों की नजर उनपर पड़ गई। बीएसएफ (BSF) टीम ने उनको रोकना चाहा तो उन्होंने एक जवान पर हमला कर दिया। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ जवानों ने एक तस्कर को मार गिराया था।

जम्मू कश्मीर में जारी है घुसपैठ की कोशिश

राजौरी में भी सुरक्षाबलों ने नौशेरा सेक्टर में 17 नवंबर को एक सैन्य अभियान चलाते हुए घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम