जज व कर्मचारियों ने पीएम केयर फंड में दिए 1.92 करोड़

Apr 30, 2020

जज व कर्मचारियों ने पीएम केयर फंड में दिए 1.92 करोड़

कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने में मदद के लिए दिल्ली हाई कोर्ट व निचली अदालतों के न्यायाधीश व कर्मचारी भी सामने आए हैं। रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश, अदालत के अधिकारी और दिल्ली जिला न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारियों ने मिलकर पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ 92 लाख 97 हजार रुपये का योगदान दिया है। दान की गई राशि में दिल्ली हाई कोर्ट के कुछ पूर्व न्यायमूर्तियों का भी योगदान शामिल है। इससे पहले 31 मार्च तक हाई कोर्ट के सभी 34 न्यायमूर्तियों ने मिलकर राहत कोष में 10 लाख रुपये का योगदान दिया था।

यह भी पढ़े-

महामारी के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चा संभालेंगे रोबोट http://uvindianews.com/news/robots-will-take-the-lead-in-the-war-against-the-epidemic