महामारी के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चा संभालेंगे रोबोट
महामारी के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चा संभालेंगे रोबोट
कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में संक्रमित लोगों के उपचार के लिए अब अग्रिम मोर्चे पर रोबोट की तैनाती की जा सकती है। सीएसआइआर ने कोरोना के मरीजों की देखभाल के लिए एक खास रोबोट तैयार किया है। इसे फिलहाल एचसीएआरडी (हास्पिटल केयर एसिसटिव रोबोटिक्स डिवाइस) नाम दिया गया है। इसकी मदद से कोरोना संक्रमित मरीजों को दवा, भोजन जैसी जरूरी चीजें समय पर और सुरक्षित तरीके से पहुंचाई जा सकेंगी। अभी इस काम में स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जा रहा है।
वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) के मुताबिक अस्पतालों में कोरोना के गंभीर संक्रमितों की देखभाल में चौबीसों घंटे लगे कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस रोबोट की जल्द ही कुछ प्रमुख अस्पतालों में तैनाती भी कर दी जाएगी।
मौजूदा समय में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से देश भर में बड़ी संख्या स्वास्थ्यकर्मी व दूसरे कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में अग्रिम मोर्चे पर रोबोट की तैनाती बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सकेगा। इन रोबोट का निर्माण सीएसआइआर के दुर्गापुर स्थित सीएमईआरआइ (सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट) लैब में किया गया है।
यह रोबोट आटोमैटिक एवं नेवीगेशन के मैनुअल मोड्स दोनों में ही काम करता है। सीएमईआरआइ के निदेशक प्रोफेसर हरीश हीरानी के मुताबिक यह रोबोटिक डिवाइस अस्पतालों में मरीजों की मदद के लिए विकसित किया गया है। कैसे और कहां-कहां किया जा सकता है इस्तेमाल इस रोबोट को नेवीगेशन, ड्रावर एक्टिवेशन जैसे फीचरों वाले एक कंट्रोल स्टेशन के साथ एक नञ्जसग बूथ से नियंत्रित एवं मॉनीटर किया जा सकता है। इसे मरीजों को दवाएं पहुंचाने, भोजन उपलब्ध कराने, नमूना संग्रह करने तथा ऑडियो-विजुअल कम्युनिकेशन करने आदि में इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि इस खास डिवाइस का वजन 80 किग्रा है। जबकि कीमत 5 लाख रुपये से कम है। किलो के इस रोबोट की कीमत पांच लाख रुपये से भी कम वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) के दुर्गापुर स्थित सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमईआरआइ) लैब में तैयार किया गया रोबोट |
यह भी पढ़े-
कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाएगी योगी सरकार http://uvindianews.com/news/yogi-government-will-enact-strict-laws-to-protect-corona-warriors